CAA लागू होने के बाद यूपी-बिहार बार्डर पर हाई अलर्ट,इन इलाकों में पहुंची पुलिस

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) देश में लागू होने के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. केंद्र सरकार का नोटिफिकेशन सोमवार को जारी होते ही पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गोपालगंज पुलिस पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जिलेभर के थानों को अलर्ट करते हुए संवेदनशील इलाकों में निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं. खासकर यूपी-बिहार की सीमा पर फ्लैग मार्च कर निगरानी बढ़ा दी गयी है.

वहीं, अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस अफसरों ने मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर आमजन को शांतिपूर्ण तरीके से रहने को अपील किया है. खासकर यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है. यूपी से आनेवाली गाड़ियों की सख्ती से जांच की जा रही है. पैदल आने-जानेवाले लोगों की भी पुलिस तलाशी ले रही है. गोपालगंज के भोरे, कुचायकोट, कटेया, विजयीपुर, गोपालपुर, विशंभरपुर, श्रीपुर और फुलवरिया थाने की पुलिस ने यूपी से आनेवाली गाड़ियों की जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर

एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. यहां पुलिस अफसरों ने हिदायत दी कि कोई अफवाह फैलाएगा या माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आने में देरी नहीं करेगी. सीएए-एनआरसी के विरोध में वर्ष 2019 के आखिरी और 2020 की शुरुआत में शहर के अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था.

डीआइयू को भी किया गया अलर्ट

गोपालगंज पुलिस की डीआइयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) को अलर्ट किया गया है. डीएम मकसूद आलम ने सभी प्रखंडों के अधिकारियों को भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. वहीं, पुलिस के स्तर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. एसपी ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को माहौल की लगातार टोह लेने के लिए कहा है. सभी टीओपी इंचार्जों, थानाध्यक्षों, सीआइ और एसडीपीओ को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी घटना पर मौके पर जरूर पहुंचे, इसके साथ ही संभ्रांत लोगों के संपर्क में लगातार रहें और उनके माध्यम से शांति व कानून व्यवस्था को बरकरार रखें.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *