CAA तहत भारत की नागरिकता मिलेगी चुटकियों में, कौन सी ऐप करनी होगी डाउनलोड?

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को क्रियान्वित किया था. उसके बाद योग्य आवेदकों को भारत की नारिकता अप्लाई करने के प्रेसेस को आसान बनाते हुए शुक्रवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया. इसमें पात्र किसी भी देश (पड़ोसी देश) के नागरिक नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने 15 मार्च की शाम को बताया कि नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए Google Play Store से या वेबसाइट Indiancitizenshiponline.nic.in से एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवक्ता ने कहा, ‘नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत आवेदन करने के लिए CAA-2019′ मोबाइल ऐप चालू हो गया है.’ इससे पहले, गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र लोगों के लिए पोर्टल लॉन्च किया था.

क्या है लूथरा मूट कोर्ट कंपटीशन? सुप्रीम कोर्ट के जज समेत देश-विदेश के छात्रों ने लिया भाग

वेबसाइट का लिंक- https://indiancitizenshiponline.nic.in/

प्ले स्टोर का लिंक- https://play.google.com/store/apps/details?id=ca.caa.coremobileapp&hl=en&gl=US

CAA तहत भारत की नागरिकता मिलेगी चुटकियों में, गृह मंत्रालय ने बताया कौन सी ऐप करनी होगी डाउनलोड

विवादास्पद सीएए के कार्यान्वयन के नियमों को सोमवार को अधिसूचित किया गया, जिससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हो गया. सीएए नियम जारी होने के बाद, नरेंद्र मोदी सरकार अब 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करना शुरू कर देगी. इनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं.

Tags: CAA Law, Home Minister Amit Shah, Union home ministry

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *