CAA के समर्थन में आईं अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन, कानून को बताया ‘शांति का मार्ग’, पीएम मोदी का जताया आभार

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो चुका है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कानून से देशभर में कहीं जश्न तो कहीं हल्का विरोध भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन ने भी सीएए समर्थन किया. सिंगर मैरी मिलबेन ने भारत के नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी की तारीफ की. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.

दरअसल, मिलबेन ने ईसाई, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर मैरी ने लिखा ‘यह शांति की ओर एक मार्ग होने के साथ ही लोकतंत्र का एक सच्चा काम भी है’. उन्होंने लिखा ‘एक ईसाई, आस्थावान महिला और धार्मिक स्वतंत्रता की वैश्विक वकालत करने वाली महिला के रूप में मैं आज सीएए को लागू करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की सराहना करती हूं.

ये भी पढ़ें:  3 देश, 6 अल्पसंख्यक समुदाय… और नागर‍िकता ही नहीं, असल क्‍या है CAA का पूरा सच, जानें सारी बातें

बता दें कि, भाजपा के 2019 के लोकसभा चुनाव घोषणापत्र का हिस्‍सा है. यह कानून पड़ोसी देशों में रहने वाले धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समुदायों के लोगों को नागरिकता देने में सक्षम बनाएगा. सीएए का लाभ उन प्रवासियों को मिलेगा, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत चले आए थे.

ये भी पढ़ें:  CAA पर केरल CM बोले- लागू नहीं होने देंगे कानून, अखिलेश सहित इन नेताओं ने किया विरोध, ओवेसी का भड़काऊ बयान

Tags: CAA, CAA Law, CAA protest

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *