मनमोहन सेजू/बाड़मेर:- बरसों तक सरहद के उस पार जुल्म और प्रताड़ना को झेलते हुए अपना सब कुछ छोड़कर सरहद के इस पार आ बसे लोगों ने सोमवार को पटाखे फोड़कर दीपावली मनाई. देश में यह पहला मौका है, जब सैकड़ों पाक विस्थापित परिवारों के लिए जश्न का माहौल है. देश में सीएए के लागू होने से इन परिवारों के हिंदुस्तानी होने के रास्ते खुल गए हैं.
पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर में सोमवार शाम को पटाखे फोड़ मिठाईया बांटी जा रही हैं. यह खुशी पाकिस्तान से आए हजारों पाक विस्थापितों को नई उम्मीद मिलने की है. उन्हें अब सहूलियत से भारतीय होने की नागरिकता मिल सकेगी. इस अवसर पर सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर बच्चे, बुजुर्ग झूमते-नाचते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. पाकिस्तान में अत्याचारों से तंग होकर आया हर बच्चा, हर युवा और हर बुजुर्ग आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दिल से धन्यवाद देता नजर आ रहा है.
छीन लिया गया था हक
पाक विस्थापित संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष नरपतसिंह धारा लोकल 18 को बताते हैं कि पाकिस्तान की अल्पसंख्यक विरोधी सत्ता ने उनसे उनके जीने का हक तक छीन लिया था. वह अपनी इज्जत अपनी जान बचाने के लिए सरहद पार से भारत में आ बसे. लेकिन नागरिकता की लंबी जद्दोजहद में उन्हें शरणार्थियों के तमगे से बुलाया जाता था, जो किसी जख्म से कम नहीं था.
अधिसूचना के बाद मिली खुशी
बाड़मेर शहर निवासी रिंकू Local 18 को बताती हैं कि सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद अब हर पाक विस्थापित के मन में नई उम्मीद जगी है कि वह भी गर्व से कह सकेगा कि वह भारतीय है. जब इस कानून को सोमवार शाम से देश में लागू कर दिया गया है, तो इन लोगों के हिंदुस्तानी बनने का सपना जल्द साकार होगा. सरहदी बाड़मेर में करीबन 8000 पाक विस्थापित लोग रह रहे हैं. इससे उनको भारतीय नागरिकता मिलने में सहूलियत मिल सकेगी.
नोट:- मेवाड़ के आदिवासियों की अनोखी परंपरा, जान खतरे में डालकर उतारते हैं नेजा, देखकर रह जाएंगे हैरान
3 पड़ोसी देश के लोगों को मिलेगी नागरिकता
दरअसल सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के लागू होने पर तीन पड़ोसी मुस्लिम बाहुल्य देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए उन लोगों को भारत की नागरिकता मिल जाएगी, जो दिसंबर 2014 तक किसी ना किसी प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए हैं. इसमें गैर-मुस्लिम माइनोरिटी- हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं.
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना सोमवार शाम को देशभर में जारी हो गई है. भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीएए के नियमों को लेकर अधिसूचना सोमवार शाम 6 बजे जारी की गई. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है.
.
Tags: Barmer news, CAA, CAA Law, CAA-NRC, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 23:17 IST