Business Opportunity: सिर्फ 35 हजार रुपए में शुरू करें अपना बिजनेस, होगी लाखों की कमाई!

नई दिल्ली: अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको एक बिजनेस बताएंगे, जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं. दरअसल इस समय खरीफ 2020-21 के लिए धान की खरीद चल रही है. इस सीजन में आप राइस प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद करेगा. आप चाहें तो मुद्रा लोन की मदद से यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस बिजनेस को शुरू करने में कितने रुपए लगेंगे और कितनी कमाई होगी-

चाहिए होगी इतनी जगह
खादी एवं विलेज इंडस्‍ट्रीज कमीशन की ओर से कई प्रोजेक्‍ट्स का प्रोफाइल तैयार किया है. इन प्रोफाइल के आधार पर आप अपने प्रोजेक्‍ट की रिपोर्ट तैयार कर लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप राइस मिल जिसे पैडी प्रोसेसिंग यूनिट भी कहा जाता है, शुरू करना चाहते हैं तो आपको लगभग 1000 वर्ग फुट के शेड किराया पर लेना होगा.

यह भी पढ़ें: शुरू करें मुनाफे वाला दमदार बिजनेस, हर महीने होगी 70 हजार रुपए तक कमाई!

इसके बाद आपको पैडी क्‍लीनर विद डस्‍ट बाउलर, पैडा सेपरेटर, पैडी दियूस्‍कर, राइस पॉलिशर, ब्रान प्रोसेसिंग सिस्‍टम, एसप्रिरटर खरीदना होगा. अनुमान है कि इन सब पर लगभग 3 लाख रुपये खर्च हो सकते हैं. इसके अलावा वर्किंग कैपिटल के तौर पर लगभग 50 हजार रुपये रखने होंगे. इस तरह आप 3.50 लाख रुपये में राइस मिल शुरू कर सकते हैं.

कितने रुपए होंगे खर्च
इस बिजनेस को शुरू करने में आपको 3.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर आपके पास बिजनेस में इंवेस्ट करने के लिए इतना पैसा नहीं है तो मुद्रा लोन ले सकते हैं. सरकार इसमें आपको 90 फीसदी लोन की सुविधा देती है. यानी आप सिर्फ 35000 रुपये लगाकर इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं.

मिलेगा 90 फीसदी सपोर्ट
अगर आप सरकार से फाइनेंशियल सपोर्ट लेना चाहते हैं तो आप प्रधानमंत्री इम्‍पलॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PEGP) के तहत लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इस स्‍कीम के तहत द्वारा 90 फीसदी तक लोन दिया जाता है. लोन के लिए ऑनलाइन अप्‍लाई किया जा सकता है. इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले बनिए लखपति, सिर्फ ये 1 रुपए का नोट आपको बनाएगा मालामाल!

कैसे होगी कमाई
प्रोजेक्‍ट के तहत आप लगभग 370 क्विंटल राइस की प्रोसेसिंग करता है. इसका कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्शन लगभग 4.45 लाख रुपये आएगा, जबकि यदि आप सारा माल आगे बेच देते हैं तो आपकी सेल्‍स लगभग 5.54 लाख रुपये होगी. यानी कि आप लगभग 1.10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Earn money, How to earn money

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *