Bundi News:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुबह बूंदी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य, केशवरायपाटन और कापरेन के बीच एलसी 122 पर अंडर का शिलान्यास तथा रामगंजमंडी में अंडरपास का लोकार्पण किया.
मुख्य कार्यक्रम बूंदी में आयोजित हुआ जहां पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहें.बूंदी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 7.82 करोड़ की लागत से हो रहा है. एलसी 122 पर अंडर पास के निर्माण पर 5.9 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं.
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई.इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.
बिड़ला ने अपने संबोधन में कहा कि बूंदी रेलवे स्टेशन का जो सुंदर कारण किया जा रहा है इससे देसी विदेशी पर्यटकों की भी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि बूंदी एक ऐतिहासिक नगरी है.
भारत गौरव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में बेहतर कनेक्टिविटी एवं सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर ‘नए राजस्थान’ की नई पहचान बने रहे है…
इसी शृंखला में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राजस्थान को 21 अमृत भारत रेलवे स्टेशन… pic.twitter.com/rrJb4VKHOx
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 26, 2024
यहां पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है जल्दी ही और रेल में लाइन भी शुरू की जाएगी जिससे बूंदी रेलवे स्टेशन में आवागमन में वृद्धि होगी.
संसदीय क्षेत्र बूंदी के रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य और केशवरायपाटन व कापरेन के बीच underpass के शिलान्यास तथा रामगंजमंडी में subway के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी का हार्दिक आभार। यह कार्य रेलयात्रा को सुविधाजनक और आमजन के लिए आवागमन को भी सुलभ बनाएंगे। pic.twitter.com/9KTLWhO5RU
— Om Birla (@ombirlakota) February 26, 2024
कार्यक्रम के दौरान विधायक हरिमोहन शर्मा पूर्व विधायक अशोक डोगरा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल, योगेंद्र श्रंगी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, नूपुर मालव शहर मंडल अध्यक्ष, महावीर खंगार नमाना मंडल अध्यक्ष, शिवराज पूनिया खटकड़ मंडल अध्यक्ष, महेंद्र ढोई पूर्व जिला अध्यक्ष, कुंज बिहारी बीलिया जिला प्रवक्ता, निर्मल मालव मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष,आशा मीणा जिला महामंत्री, रंजना जोशी महिमा शर्मा, संतोष कटारा, जितेंद्र हाडा, अशोक जैन, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे.