Budget 2023 : मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया. इस बार के बजट में आम आदमी और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. अब सात लाख तक आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. साथ ही टीवी, कैमरे, मोबाइल फोन समेत कई चीजें सस्ती हुई हैं, जबकि सोने-चांदी और हीर महंगे हुए हैं. साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की गई है.
बजट पेश होते ही शेयर बाजार हुआ बम-बम. बाजार में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स 1076 अंक, निफ्टी 264 अंक बढ़ा.
आम आदमी के लिए टैक्स में छूट
– 0 से 3 लाख की आय पर 0 कर
– 03 से 6 लाख रुपए तक 5 फीसदी कर
– 6 -9 लाख रुपए की आय पर 10 फीसदी कर
– 9-12 लाख रुपए की आय पर 15 फीसदी कर
– 12-15 लाख रुपए आय पर 20 फीसदी कर
– 15 लाख रुपए से अधिक आय पर 30 फीसदी कर
उन्होंने आगे कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब सात लाख तक आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि अब सिगरेट पीना महंगा हो गया है. सिगरेट महंगी कर दी गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर बुनियादी सीमा शुल्क दरों की संख्या को 21 प्रतिशत से से घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है. परिणामस्वरूप खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सहित कुछ वस्तुओं पर मूल सीमा शुल्क, उपकर और अधिभार में मामूली बदलाव किए गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि विदेशी इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी हो गई हैं.
उन्होंने कहा कि मोबाइल, कैमरा फोन सस्ते हो गए हैं. खिलौना, इलेक्ट्रिक कार और बाइक, टीवी सस्ती हो गई है, जबकि सोने, चांदी और हीरे महंगे हो गए हैं. बॉयोगैस से जुड़ी वस्तुएं सस्ती हो गई हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए नई बचत का ऐलान किया गया है. महिला सम्मान पत्र 2 साल के लिए 2025 तक होगा, जिसमें 7.5 फीसदी ब्याज दर पर 2 साल के लिए 2 लाख तक जमा किया जा सकेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि केवाईसी प्रक्रिया को और भी आसान बनाया जाएगा. वाइब्रेंट विलेज प्लान के तहत सीमा क्षेत्रों का विकास किया जाएगा. पीएम मत्स्य योजना पर 6000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एमएसएमई के लिए ब्याज पर 1% की छूट मिलेगी.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कीटनाशक के लिए 10000 बायो इनपुट्स सेंटर खोले जाएंगे. क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 9000 करोड़ रुपये आवंटित किया जाएगा. क्रेडिट गारंटी स्कीम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा. 30 स्किल इंडिया इंटरनेशन सेंटर स्थापित होंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ लाना लक्ष्य है. लद्दाख में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए 20700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वैकल्पिक उर्वरक के लिए 8300 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. स्क्रेपिंग पॉलिसी के लिए स्पेशल बजट का प्रावधान किया गया है, जिसमें पुरानी गाड़ियों को स्क्रेपिंग के लिए मदद करेगा. इसके लिए राज्यों को भी मदद की जाएगी. देश में 30 स्किल इंडिया सेंटर तैयार किए जाएंगे.
वित्त मंत्री ने युवा शक्ति पर कहा कि युवा पीढ़ी को सशक्त करने पर जोर दिया जाएगा. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 शुरू होगी. अगले तीन वर्षों में ये योजना शुरू की जाएगी. इसमें ऑन जॉब प्रशिक्षण के साथ पाठ्यक्रमों के संगल्ग पर जोर दिया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एनर्जी ट्रांजिशन पर 35000 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट होगा. गोर्वधन स्कीम के लिए 10,000 करोड़ आवंटित किया जाएगा. साथ ही गोर्वधन योजना के तहत 500 संयंत्रों की स्थापना होगी. ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के लिए 19700 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होगा.
उन्होंने आगे कहा कि 5जी एप्स तैयार करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं बनेंगी. हरित हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 5 MMT का वार्षिक उत्पादन लक्ष्य है. ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ का पूंजी निवेश होगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए 3400 लीगल प्रावधान हटाए गए हैं. संस्थाओं के लिए एक कॉमन बिजनेस आइडेंटिफाई बनेगा. पैन के आधार पर कॉमन बिजनेस आइडेंटिफाई का प्रावधान है.
उन्होंने आगे कहा कि 10,000 हजार करोड़ हर साल अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे. कुल 13.7 लाख करोड़ रुपये का कैप्स का प्रावधान है. ट्रांसपोर्ट इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए 75000 करोड़ रुपये का आवंटन होगा. Ease of doing बिजनेस के लिए 39000 नियम खत्म किए गए. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए 3 केंद्र बनाए जाएंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम आवास योजना का बजट 66 प्रतिशत बढ़ गया है. इंडियन रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है, जोकि अबतक का सबसे बड़ा बजट है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय बच्चों और किशोरों के लिए स्थापित होगा. उन्होंने आगे कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्टअप को प्राथमिकता दी जाएगी. युवा उद्यमियों की ओर से कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारम ने कहा कि पीडीटीजी स्कीम को लांच किया गया, जो आदिवासी क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं पहुंचाएंगी. 15000 करोड़ का बजट ट्राइब मिशन रखा गया है. कोरोना के बाद एक बार फिर से निवेश बढ़ रहा है. पीएम आवास योजना में 66 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर 79,000 करोड़ किया गया. कैपिटल इन्वेस्टमेंट 33 फ़ीसदी बढ़कर 10 लाख करोड़ हो गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करचते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत एक वर्ष के लिए गरीबों के लिए फ्री में खाद्यान्न की आपूर्ति को बढ़ा दिया गया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोऑपरेटिव सोसायटी के लिए नेशनल डाटा बनाया जाएगा. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर खास ध्यान रखा जाएगा. मछुआरों के लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की गई है. सहकारी बैंक डिजिटल बनाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि साल 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट का लक्ष्य है. कृषि क्षेत्र के लिए भंडारण क्षमता बढ़ाया जाएगा. 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे. 2014 के बाद 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए. 63000 प्राइमरी एग्री क्रेडिट सोसायटी बनाया जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुख्य तौर पर बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं. कृषि एक्सीलरेटर फंड बनाया जाएगा. इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश पर प्राथमिकता है. कपास के लिए पीपीपी मॉडल के तहत प्लान तैयार किया जा रहा है. 2200 करोड़ रुपये की लागत से आत्मनिर्भर क्लीन प्रोग्राम तैयार हो रहा है. आत्मनिर्भर क्लीन प्रोग्राम जल्द शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जोकि सप्तऋषियों की तरह अमृतकाल में लेकर जाएंगी…
बजट पेश होने के समय शेयर बाजार झूम उठा. सेंसेक्स में 600 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि 2014 से सरकार के प्रयासों ने लोगों के लिए बेहतर और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख हो गई है. इन 9 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया ने भारत को एक चमकीले सितारे के रूप में मान्यता दी है, चालू वर्ष के लिए हमारी वृद्धि सात प्रतिशत अनुमानित है, यह महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि कोई व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को फ्री में खाद्यान्न की आपूर्ति की गई है. वैश्विक चुनौतियों के इस समय में भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कारोबार और निवेश के लिए अनुकूल माहौल है. डिजिटल लेन-देन में रिकॉर्ड बना है.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि दुनिया में भारत की छवि मजबूत हुई है. भारत की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है.
Indian economy on the right track, and heading towards a bright future: Finance Minister Nirmala Sitharaman #UnionBudget2023 https://t.co/sXnfHSDRsP
— ANI (@ANI) February 1, 2023
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करना शुरू कर दिया है.
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद भवन पहुंचीं.
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. अब चंद मिनटों बाद वितत मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के 6.8% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. यह एक जन-समर्थक बजट होगा जो अर्थव्यवस्था के विकास का समर्थन करेगा.
India’s economy is expected to grow at 6.8%. It will be a pro-people #Budget that will support the growth of the economy: Karnataka CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/J5TEQTyWrb
— ANI (@ANI) February 1, 2023
बजट पेश होने से पहले यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि संसद में जनता का जीवन बेहाल करने वाली ‘मोदी सरकार’ का ‘अंतिम बजट’ आज पेश होगा. अगले साल ‘अंतरिम बजट’ के साथ सरकार के ‘ताबूत’ में ठुकेगी ‘अंतिम कील’ और होगी धूमधाम से विदाई…
आज पेश होगा जनता का जीवन बेहाल करने वाली ‘मोदी सरकार’ का ‘अंतिम बजट’ संसद में पेश,
अगले साल ‘अंतरिम बजट’ के साथ सरकार के ‘ताबूत’ में ठुकेगी ‘अंतिम कील’ और होगी धूमधाम से विदाई..
— Srinivas BV (@srinivasiyc) February 1, 2023
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह सबसे अच्छा बजट होगा. यह गरीब, मध्यम वर्ग के लिए बजट होगा. उन्होंने आगे कहा कि विश्व भारत के मॉडल को स्वीकार कर रहा है. भारत आगे बढ़ रहा है और आर्थिक विकास देख रहा है. उन्हें (विपक्ष को) असंतोष नहीं दिखाना चाहिए. अगर उन्हें शिकायत है तो सरकार के खिलाफ हो, उन्हें देश के विकास के लिए संतोष दिखाने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए.
#UnionBudget2023 |World accepting India’s model.India going ahead&witnessing economic growth. They(Oppn)shouldn’t show dissatisfaction.If they have grievances,let it be against Govt.They should show large-heartedness to show satisfaction for country’s development:Parl Affairs Min pic.twitter.com/NSljut1Nhp
— ANI (@ANI) February 1, 2023
Delhi | This will be the best budget. This will be a pro-poor, pro-middle class budget: Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi, on #UnionBudget2023 pic.twitter.com/vRYkAXVOfF
— ANI (@ANI) February 1, 2023
आम बजट 2023 पेश होने से पहले शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स 453.16 अंक उठकर 60,003.06 और निफ्टी 116.65 अंक उठकर 17,778.80 पर पहुंच गया है. डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भी 10 पैसे की मजबूती दर्ज की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट पेश करने से पहले बजट की कॉपियां संसद में लाई गई हैं.
Delhi | #Budget copies brought to Parliament, ahead of Budget presentation at 11am pic.twitter.com/dAF2M0QEUk
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवां बजट पेश करने के लिए संसद में पहुंची हैं.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman with her team at Parliament, to deliver her fifth #Budget today pic.twitter.com/kauGclIcgb
— ANI (@ANI) February 1, 2023
पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक संसद में शुरू गई है. कैबिनेट द्वारा बजट 2023 को मंजूरी दिए जाने के बाद, इसे एफएम सीतारमण द्वारा संसद में पेश किया जाएगा
Union Cabinet meeting chaired by PM Modi begins at Parliament
After the Cabinet approves the Budget 2023, it will be presented in Parliament by FM Sitharaman https://t.co/81tpIKyuVM
— ANI (@ANI) February 1, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे. थोड़ी देर में यहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में # UnionBudget2023 पेश करेंगी.
Prime Minister Narendra Modi arrives at the Parliament.
A Union Cabinet meeting will be held here shortly. Following this, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the #UnionBudget2023 at the Parliament, at 11 am. pic.twitter.com/t8pD8LsNfN
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जी किशन रेड्डी संसद पहुंचे.
#UnionBudget2023 | Union Ministers Anurag Thakur and G Kishan Reddy arrive at the Parliament. pic.twitter.com/kgp3OOWyoj
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे. थोड़ी देर में यहां केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है. इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में Union Budget2023 पेश करेंगी.
Delhi | Union Home Minister Amit Shah and Defence Minister Rajnath Singh arrive at the Parliament. A Union Cabinet meeting will be held here shortly. Following this, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the #UnionBudget2023 at the Parliament, at 11 am. pic.twitter.com/2YifN3a3Zf
— ANI (@ANI) February 1, 2023
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में #UnionBudget2023 पेश करेंगी.
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the #UnionBudget2023 in the Parliament at 11 am pic.twitter.com/vLq9AAGQHJ
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचीं. वह सुबह 11 बजे बजट 2023-24 पेश करेंगी.
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman proceeds to Parliament to attend the Union Cabinet meeting chaired by PM Modi. She will present the Budget 2023-24 at 11am pic.twitter.com/4GsOEtw9qb
— ANI (@ANI) February 1, 2023
राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Smt Nirmala Sitharaman, MoS Dr Bhagwat Kishanrao Karad, MoS Shri Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2023-24. pic.twitter.com/Nun9hhaVyi
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 1, 2023
वित्त मंत्रालय के बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. यहां वित्त मंत्री बजट की एक कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देंगी. इसके बाद वे राष्ट्रपति भवन से संसद भवन जाएंगी, जहां कैबिनेट की बैठक होगी. इसके बाद निर्मला सीतारमण संसद में बजट भाषण देंगी.
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Nirmala Sitharaman, MoS Dr Bhagwat Kishanrao Karad, MoS Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget 2023-24. pic.twitter.com/S9GJiDG1aw
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं.
Delhi | Finance Minister Nirmala Sitharaman arrives at the Ministry of Finance, ahead of the Budget presentation pic.twitter.com/XzWkXKeV8J
— ANI (@ANI) February 1, 2023
वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने सरकार द्वारा बजट पेश करने से भगवान की पूजा अर्चना की.
#WATCH | MoS Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad offers prayers ahead of the presentation of #UnionBudget2023 by the government pic.twitter.com/CDs5LYaf4o
— ANI (@ANI) February 1, 2023