Budget:बिजली बिगाड़ रही है खेल, जानिए कारोबारियों को बजट से क्या है उम्मीद

रिपोर्ट-वसीम अहमद
अलीगढ़. दो दिन बाद आम बजट आने वाला है. देश के हर नागरिक को इसका इंतजार है. उद्योग से जुड़े लोगों को इस बार बजट में कुछ नया आने की उम्मीद है जो उनके हित में हो. उत्तर प्रदेश की ताला नगरी अलीगढ़ के ताला व्यवसायी बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. उनका कहना है यदि सरकार जीएसटी पर रियायत दे दे तो ताला उद्योग नई ऊंचाइयां नए मुकाम हासिल कर सकता है.

अलीगढ़ के ताला कारोबारी राहुल अग्रवाल ने कहा ताला उद्योग को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि वह कॉटेज इंडस्ट्रीज को बहुत प्रमोट कर रहे हैं. हमारे यहां माइक्रो कॉटेज इंडस्ट्री है. घर-घर में काम होता है और पूरी उम्मीद है कि हमें बिजली के रेट में सहूलियत मिलेगी. हमारी जीएसटी कम होगी ताकि हम चीनऔर बड़ी कंपनियों से कंपेयर कर सकें.

तालों का हब
अलीगढ़ ताला नगरी है. यहां बेहतरीन ताले बनते आ रहे हैं. ये ताला बनाने का हब है. यहां 100 साल से ज्यादा समय से ताले बनते आ रहे हैं. फिर भी अभी तक सरकार का कोई डिपो नहीं है जो सही रेट में कच्चा माल मिल जाए. ताला व्यवसायी कहते हैं हमारे पास सरकार की तरफ से अभी तक कोई ऐसी सुविधा नहीं है. जो सब्सिडी मिलती है वह सीधे हमें मिल जाए तो धंधा आसान हो जाए. लेकिन सब्सिडी के लिए हमें बहुत मारामारी करना पड़ती है. उसके बाद भी ठीक से नहीं मिल पाती. हमें मशीनरी पर ज्यादा सब्सिडी की जरूरत है जो सरकार को देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों ने तैयार की कमाल की मूंगफली, हार्ट अटैक से बचाएगी, इसमें ऑलिव ऑयल भी है

बहुत सारी हैं समस्याएं
ताला कारोबारी पवन खंडेलवाल का कहना है मोदी सरकार का बजट 1 फरवरी को पेश होने वाला है. ताला उद्यमी को विशेष तौर पर उम्मीद है कि हमारी परेशानियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. हमारी दिक्कतें इस बजट में दूर होनी चाहिए. हमें टैक्सेशन की बहुत समस्या आती है. कच्चा माल आसानी से नहीं मिलता. मजदूर को लाने ले जाने की समस्या है. बिजली भरपूर मिलना चाहिए ताकि काम में रुकावट न आए.

बिजली कर रही है खेला
ताला उद्योग एक तरह से कुटीर उद्योग है और इसमें मजदूरों पर निर्भर रहना पड़ता है. मजदूरों को लाने-ले जाने का बहुत महत्वपूर्ण कार्य है. व्यवसाइयों का कहना है ट्रांसपोर्टेशन अगर ठीक रहेगा तो मजदूर समय से आएंगे और फैक्ट्री सुचारू रूप से चल सकेगी. व्यवसायी कहते हैं इस काम में बिजली बहुत जरूरी है. बिजली अगर हमें पूरे समय मिलेगी तो ताले पर आने वाली कास्ट कम रहेगी क्योंकि बिजली गुल होने पर जनरेटर चलाना पड़ता है. इसलिए ये काफी महंगा पड़ता है.

Tags: Aligarh News Today, Budget, Local18, Up news today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *