
पुलिस ने कब्जे में लिया ऑटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक टेंपो चालक ने हाईस्कूल की छात्रा से छेड़खानी कर दी। उसके शोर मचाने पर राहगीर रुके तो आरोपी टेंपो छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो कब्जे में ले लिया है। अभी आरोपी चालक का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।
हाईस्कूल की छात्रा मुजरिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह रोजाना साइकिल से स्कूल आती-जाती है। वह शनिवार सुबह अपनी सहेली के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी। तभी रास्ते में एक टेंपो चालक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया।