Budaun News: छुट्टा पशु भागने के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से तीन भाई घायल, नौ आरोपियों पर रिपोर्ट

three brothers injured due to bullet injuries dispute over stray cattle in Budaun

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बदायूं जिले में किसानों के लिए मुसीबत बने छुट्टा पशु कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन रहे हैं। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज में छुटा पशु खदेड़ को लेकर हुए विवाद में    तीन भाइयों को गोली मारकर घायल कर दिया गया। मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। 

गांव करीमगंज में बृहस्पतिवार रात एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी थी। उस दिन शाम के समय प्रेमपाल ने गली में आए छुट्टा पशु को दौड़ा दिया था, जिससे पशु पड़ोसी वालिस्टर के घर में घुस गया था। इसको लेकर वालिस्टर ने गालीगलौज कर दी थी। उस समय मामला शांत हो गया था लेकिन रात 8:30 बजे आरोपियों ने प्रेमपाल के परिवार वालों पर हमला बोल दिया था। 

बरेली में मां-बेटे की हत्या से सनसनी: हमलावरों ने दोनों के सिर में मारी गोली, नर्सरी में पड़े मिले शव

प्रेमपाल और उसके भाई भूपराम, जय सिंह अपने घर के बाहर अलाव पर हाथ सेंक रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से तीनों भाई घायल हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का उपचार कराया गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *