Budaun: शराब पीने के विरोध पर पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर गला घोंटकर मार डाला, आरोपी पति फरार

Husband strangles wife to death in Budaun

मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव भिलौलिया में रविवार शाम 30 वर्षीय गुड्डो देवी की उसके ही पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या बताई गई है। इस पर थाना पुलिस ने आरोपी को तलाश करना शुरू कर दिया है।

कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जोरी नगला निवासी गुड्डो देवी की शादी करीब 11 साल पहले भिलौलिया निवासी सुरेंद्र के साथ हुई थी। गुड्डो के तीन बेटी और दो बेटे हैं। उसके भाई प्रमोद ने बताया कि उसकी बहन के पति सुरेंद्र को शराब पीने की लत है। वह रोजाना शराब पीकर घर आता था और परिवार वालों से गालीगलौज व मारपीट करता था। 

Bareilly: बिथरी ब्लॉक प्रमुख ब्रजेश कुमारी की मुश्किलें बढ़ीं, अविश्वास प्रस्ताव पर 27 दिसंबर को होगी बैठक

उसकी बहन शराब पीने का विरोध करती थी। वह जितना विरोध करती थी। सुरेंद्र उससे ज्यादा शराब पीता था। इससे लगातार घर में क्लेश हो रहा था। रविवार शाम भी सुरेंद्र शराब पीकर आया था। पहले उसने गुड्डो के साथ मारपीट की। बाद में उसने गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घर से भाग गया। उसके परिवार वाले भी कहीं चले गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *