Budaun: ऑपरेशन के दौरान प्रसूता ने दम तोड़ा, मौत के बाद डॉक्टर ने कहा- कहीं और ले जाओ; परिजनों का हंगामा

woman died during operation family created ruckus at hospital in budaun

मृतका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ओरछी चौराहे पर संचालित एक निजी अस्पताल में भर्ती गर्भवती का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया, जबकि परिजन खून की तलाश में गए हुए थे। प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इसका पता लगने के बाद परिजनों ने वहां हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

संभल के कस्बा बहजोई के मोहल्ला काली मंदिर निवासी शिवानी को उसके पिता उमेश चंद शर्मा और पति सुमित कुमार ने प्रसव पीड़ा होने पर ओरछी चौराहे पर स्थित सृष्टि मेडिकेयर सेंटर में मंगलवार दोपहर भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने 30 हजार रुपये लेकर सामान्य प्रसव करने की बात कही थी। 

देर शाम डॉक्टर ने खून की कमी बताकर परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा, जिस पर परिवार के कुछ सदस्य खून लेने चंदौसी चले गए। आरोप है कि इसी दौरान देर रात डॉक्टर ने गर्भवती शिवानी का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन कुछ देर बाद शिवानी की मौत हो गई। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *