Budaun: एक साल बाद गांव लौटे किसान को पता चला कि वह मर चुका है…; हैरान करने वाला है यह मामला

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं

Updated Mon, 06 Nov 2023 09:10 AM IST

It took three years for farmer to prove himself alive in budaun

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बदायूं के दातागंज तहसील क्षेत्र में जीवित व्यक्ति को मृत दर्शाकर फर्जी वसीयत के जरिये जमीन कब्जाने के मामले में बरेली के युवक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित को खुद को जिंदा साबित करने में तीन साल लग गए। तहसील के अभिलेखों में सुधार के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गई है।

ग्राम संतोष नगर निवासी सत्यदेव ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए अन्य शहरों में जाते हैं। फिर आठ-दस माह बाद घर लौटते हैं। नौकरी के चलते वह अपने खेतों को भी नहीं देख पाते। वर्ष 2018 में वह आगरा में थे। अगले साल घर लौटे तो पता चला कि उनकी सारी जमीन बरेली के जगतपुर निवासी रवेंद्र के नाम हो गई है। इस संबंध में उन्होंने दातागंज तहसील अधिकारियों से शिकायत की। 

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: पांच हजार में बेच दी पत्नी की इज्जत, घर में ही दो लोगों ने बारी-बारी से की दरिंदगी; दर्दनाक है कहानी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *