हाइलाइट्स
बसपा ने कन्नौज लोकसभा सीट से अकील अहमद पट्टा को प्रत्याशी बनाया है
अकील अहमद पट्टा कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के निवासी है
कन्नौज. बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में एक और लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बसपा ने कन्नौज लोकसभा सीट से अकील अहमद पट्टा को प्रत्याशी बनाया है. अकील अहमद पट्टा कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के निवासी है. कन्नौज के बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की मुखिया मायावती के निर्देश पर घोषणा की गई है. अब तक बसपा की तरफ से चार प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. सभी प्रत्याशी मुस्लिम हैं.
इससे पहले बापसा ने मुरादाबाद, अमरोहा और पीलीभीत से अपने प्रत्याशियोंकी घोषणा की थी. मुरादाबाद सीट से इरफ़ान सैफई, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन और पीलीभीत से पूर्व मंत्रीअनीस अहमद खां फूल बाबू को टिकट दिया है. अभी तक बसपा की तरफ से चार प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है और सभी मुस्लिम हैं. मायावती इस बार खास रणनीति के तहत टिकट बांट रही हैं.
दरअसल, मायावती ने इस बार इंडी गठबंधन और NDA दोनों से दूरी बनाकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि पश्चिम यूपी में रालोद और बीजेपी के बीच गठबंधन होने से सियासी समीकरण बदलेगा. उम्मीद है कि मुस्लिम वोटर्स सपा-कांग्रेस के इंडी गठबंधन की तरफ जा सकता है. ऐसे में बसपा के मुस्लिम प्रत्याशी उतारने से इंडी गठबंधन के मुस्लिम वोट बैंक में बिखराव देखने को मिल सकता है.
.
Tags: BSP Candidate List, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 09:20 IST