BSEB के छात्र सावधान ! रजिस्ट्रेशन में सुधार का इस दिन तक है अंतिम मौका, जानें प्रक्रिया

सच्चिदानंद/पटना. अगर आपने बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और उस रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी प्रकार की गलती हो गई है, तो आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. अगर रजिस्ट्रेशन कार्ड में गड़बड़ी है तो सुधार बिहार बोर्ड द्वारा छात्रों को सुधार का मौका दिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए 20 सितंबर तक का समय दिया है. साथ ही जिन्होंने अभी तक 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वो भी 20 सितंबर तक करवा सकते हैं. ध्यान रहें यह अंतिम मौका दिया जा रहा है, इसके बाद तारीख में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी.

10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए जारी रजिस्ट्रेशन कार्ड में यदि विद्यार्थियों के नाम या उनके माता/पिता के नाम की मात्र लघु स्पेलिंग (i.e. A, E, K, M, etc) या फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित त्रुटि हो, तो उसका सुधार 20 सितंबर तक किया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थी स्वयं उस त्रुटि का सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ उसकी एक प्रति (फोटोकॉपी) अपने विद्यालय प्रधान को सुधार हेतु देना होगा. जिसके आधार पर विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के उक्त विवरण में ऑनलाइन रूप से सुधार किया जाएगा. यह काम ऑनलाइन माध्यम से विद्यालय प्रधान के द्वारा किया जाएगा. सुधार की यह तिथि दसवीं और बारहवीं दोनों के लिए एक ही है.

नए छात्रों का इस दिन तक होगा रजिस्ट्रेशन
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से छूटे हुए विद्यार्थियों के ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तारीख को फिर से एक बार विस्तारित करते हुए 20 सितंबर तक किया गया है. जिन विद्यार्थियों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर तक किया जाएगा. उनका रजिस्ट्रेशन कार्ड 21 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए भी विद्यालय या कॉलेज में जाकर संबधित शिक्षक से संपर्क करना होगा और पूरी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

Tags: Bihar board exam, Bihar Board News, Bihar News in hindi, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *