King Charles III Treatment: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय (King Charles III) को ‘प्रोस्टेट’ के उपचार के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. निजी लंदन क्लिनिक से बाहर निकलते हुए 75 वर्षीय चार्ल्स ने मुस्कुराते हुए जनता की ओर हाथ हिलाया. इस दौरान उनके साथ महारानी कैमिला पार्कर(Queen Camilla Parker) भी थीं. चार्ल्स ने अस्पताल में तीन रातें बिताईं. रविवार को महारानी ने उनसे दो बार मुलाकात की थी. चार्ल्स शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे. रविवार अपराह्न कार से मध्य लंदन स्थित ‘द लंदन क्लिनिक’ पहुंची कैमिला करीब तीन घंटे से अधिक समय बाद अस्पताल से निकलते समय मुस्कुराई.
बकिंघम पैलेस(Buckingham Palace) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि चार्ल्स ने ”पूरी तरह से ठीक होने तक चार्ल्स ने आगामी सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पुनर्निर्धारित कर दिया है.” बयान के मुताबिक, चार्ल्स ने अस्पताल में अपने बिताए वक्त और उपचार में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि हाल के दिनों में उन्हें प्राप्त हुए सभी संदेशों के लिए वह आभारी हैं.
कौन हैं महाराजा चार्ल्स तृतीय
चार्ल्स 8 सितंबर, 2022 को अपनी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के निधन के बाद राजा बने. वो ब्रिटिश इतिहास में सबसे पुराने सम्राट हैं, जो सबसे लंबे समय तक उत्तराधिकारी के रूप में सेवा कर चुके हैं. ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस ने बताया कि प्रोस्टेट का बढ़ना कैंसर से जुड़ा हुआ नहीं है और ‘आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा नहीं है’ ये 50 साल से अधिक उम्र के पुरुषों में आम है.
कुछ दिन पहले प्रिंसेज़ ऑफ वेल्स केट मिडलटन(Catherine Elizabeth Middleton) की भी सर्जरी हुई थी. ये इलाज भी इसी अस्पताल में हुई थी जिसमें महाराजा चार्ल्स तृतीय का ‘प्रोस्टेट’ का उपचार हुआ है. 42 वर्ष की केट मिडलटन को ‘एब्डोमिनल सर्जरी'(abdominal surgery) के लिए दो सप्ताह तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था.
कौन हैं प्रिंसेज़ ऑफ वेल्स?
प्रिंसेज़ ऑफ वेल्स का मतलब वेल्स की राजकुमारी. आपको बता दें कि वर्तमान में वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन हैं. 8 सितंबर 2022 को क्वीन एलिजाबेथ 2 की मौत के बाद उनके बड़े बेटे चार्ल्स 3 (Charles III) को ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया. इसके साथ ही उनकी पत्नी कैमिला को ब्रिटेन का क्विन बन गई. चार्ल्स 3 के बेटे विलियम वेल्स के राजकुमार(Prince Of Wales) बने और इनकी पत्नी केट मिडलटन वेल्स की राजकुमारी(Princess Of Wales) बनीं.