Breaking : एमपी में कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी जयस

भोपाल.मध्यप्रदेश में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानि जयस ने बड़ा ऐलान किया है. वो मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने के लिए तैयार है. इस संबंध में दोनों दलों के बीच बातचीत चल रही है.

जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन अब धीरे धीरे विधानसभा चुनाव के लिए अपने पत्ते खोल रहा है. संगठन ने आज ये बड़ा ऐलान किया कि वो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. सीटों के बंटवारे को लेकर उसकी पीसीसी चीफ कमलनाथ से बात चल रही है.

कांग्रेस से चर्चा जारी
जय आदिवासी संगठन जयस के संरक्षक डॉ हीरालाल अलावा का बयान आया है. उन्होंने कहा जयस कांग्रेस के साथ मिलकर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ सकती है. इस संबंध में कमलनाथ के साथ सीटों को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा आदिवासी समाज को दिशा देने के लिए जयस काम कर रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए अलावा ने कहा राहुल गांधी मुझे मौका देकर सदन में लेकर आए थे.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने एमपी की 160 विधानसभा सीटों पर तय किए प्रत्याशियों के नाम, बीजेपी की दूसरी सूची का इंतजार

18 से 20 सीटों पर दावा
जयस नेता डॉ हीरालाल अलावा ने कहा आदिवासी युवा चुनाव के लिए तैयार है. उनका दावा है इस बार मध्य प्रदेश के चुनाव में जयस यानि युवा आदिवासी बड़ा फैक्टर रहेंगे. खबर है कि जयस मालवा निमाड़ की 18 से 20 सीटों पर दावा कर रही है. कांग्रेस के साथ इसी मसले पर बातचीत चल रही है. संगठन चुनाव की तैयारी में इस इलाके में आदिवासी बहुल जिलों में महा पंचायत कर रहा है. इसके जरिए वो अपनी जमीन मजबूत कर रहा है.

सुमेर सिंह पर कटाक्ष
डॉ अलावा राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी पर भड़के. सुमेर सिंह ने जयस के लिए कहा था कि ये कांग्रेस की बी पार्टी है. इस पर अलावा ने कहा सुमेर सिंह संघ के नेता हैं. वो बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं. ये कोई जनप्रतिनिधि नहीं हैं. स्वार्थी नेता हैं जो आरएसएस का झंडा उठाकर संसद में चले गए हैं.

Tags: Kamal nath, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh Congress

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *