ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। कूल्हे के प्रतिरोपण के लिए उनकी दो दिन पहले सफल सर्जरी हुई थी और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक वह घर से काम करेंगे।
लूला ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि वह राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास लौट आए और आगामी हफ्तों में वह यहीं से काम करेंगे। उन्होंने पूर्व में कहा था कि पिछले साल अगस्त से उनके कूल्हे में दर्द था।
लूला (77) का ऑपरेशन शुक्रवार को हुआ था।
लूला ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आप सभी की प्रार्थनाओं और संदेशों के लिए शुक्रिया। मैं स्वस्थ हो रहा हूं तथा ब्राजील के लिए और अधिक काम करता रहूंगा।’’
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वह मैराथन दौड़ना चाहते हैं।
लूला के चिकित्सकों ने इससे पहले रविवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा था कि राष्ट्रपति किसी मदद के सहारे सीढ़ियां चढ़ और उतर पा रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।