हाइलाइट्स
बीपीएससी टीआई 3 परीक्षा के पेपर लीक होने का शक.
200 से अधिक कैंडिडेट एक जगह सॉल्व कर रहे थे क्वेश्चन.
ईओयू की टीम ने झारखंड पुलिस के साथ की बड़ी कार्रवाई.
सुशांत सोनी/हजारीबाग/पटना. पेपर लीक गैंग का रैकेट पूरे देश में किस कदर फैला हुआ है इसका एक और उदाहरण झारखंड के हजारीबाग में सामने आया जब आर्थिक अपराध ईकाई (EOU), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन चलाया. हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के होटल कोहिनूर में छापेमारी में बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE-3) यानी BPSC TRE 3.0 की परीक्षा देने जा रहे 200 से अधिक परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया. शुक्रवार को दिन भर इन सभी से पूछताछ होती रही इसके बाद इन्हें हजारीबाग से पटना लाया गया. फिलहाल ये EOU की हिरासत में हैं.
बता दें कि शुक्रवार को बिहार में बीपीएससी टीआरई 3.0 की परीक्षा थी, जिसमें शामिल होने के लिए ये परीक्षार्थी जाने वाले थे. करीब 200 की संख्या में हजारीबाग के होटल कोहिनूर में परीक्षार्थियों को रुकवा कर पहले से क्वेश्चन पेपर देकर उसे सॉल्व करवाया जा रहा था. साथ-साथ आंसर्स को रटवाया भी जा रहा था. इसकी गुप्त सूचना बिहार के ईओयू इकाई को मिली थी. इसके बाद बिहार पुलिस ने हजारीबाग पुलिस को संपर्क कर उनसे अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थी. हजारीबाग पुलिस ने उन्हें अतिरिक्त पुलिस बल दिया जिसके बाद सुबह में छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया.
होटल कोहिनूर में छापेमारी के दौरान पांच मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से पेन ड्राइव, सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, एक प्रोजेक्टर एवं विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं. बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम में जब मिले क्वेश्चन पेपर से मिलान किया गया तो सभी क्वेश्चन सही पाए गए. इससे साफ हो गया कि परीक्षार्थियों से पैसे लेकर उन्हें पेपर सॉल्व करवा कर एवं रटवाकर एग्जाम देने के लिए भेजा जाने वाला था.
बता दें कि पुलिस सभी को रात 1:00 बजे के बाद पटना के लिए शिफ्ट करवाई. इससे पहले बिहार से भारी संख्या में पुलिस बल मंगवाए गए. वहीं, एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. भारी सुरक्षा में सभी परीक्षार्थियों को पटना पहुंचाया गया. इस पूरे मामले पर पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
.
Tags: Bihar News, Jharkhand news, Paper Leak, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 08:13 IST