हाइलाइट्स
शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की रिपोर्ट तैयार कर रही है आर्थिक अपराध इकाई.
बिहार सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट, परीक्षा रद्द करने का भी हो सकता है फैसला.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. परीक्षा से पहले झारखंड के हजारीबाग से बड़ा सॉल्वर गैंग के गुर्गों को पकड़ा गया है. आर्थिक अपराध इकाई बिहार और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में परीक्षा देने जा रहे करीब 300 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए परीक्षार्थियों में पटना के अलावा गया नवादा और जहानाबाद हाजीपुर समेत कई जिलों के परीक्षार्थी शामिल हैं. परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर बिहार झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
बताया जा रहा है कि सभी परीक्षार्थियों को दो दिन पहले ही हजारीबाग ले जाया गया था. इसके बाद होटल में रखकर यहां प्रश्नों के उत्तर की तैयारी कराई गई थी. शुक्रवार अहले सुबह इन सभी परीक्षार्थियों को अलग-अलग जिलों में परीक्षा देने जाना था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने कार्रवाई कर दी.
यूं पकड़े गए परीक्षार्थी
झारखंड की हजारीबाग पुलिस ने बड़ी टोल प्लाजा के आगे जीटी रोड पर पटना जा रही बसों को रोका. इसमें 90 परीक्षार्थी सवार थे. इनसे मिली जानकारी के बाद हजारीबाग बड़ी रोड पर बसों को रोका गया जिसमें 65 परीक्षार्थी सवार थे. इसके बाद एक बस को हजारीबाग कोर्ट के पास रोका गया. इन सभी से मिली जानकारी के बाद एक होटल में छापेमारी की गई. हालांकि, इस दौरान बसों में सवार की परीक्षार्थियों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया.
रद्द हो सकती है परीक्षा
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की टीम एक रिपोर्ट दे सकती है. आर्थिक अपराध के अधिकारियों की टीम अब तक की कार्रवाई और गड़बड़ियों की रिपोर्ट बना रही है जिसे राज्य सरकार के माध्यम से बीएससी को सौंपा जाएगा. रिपोर्ट मिलने के बाद परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है.
अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
दरअसल, हजारीबाग पुलिस द्वारा जिन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है उनके पास से मिले आंसर के प्रश्न पत्र से मेल खाने की बात सामने आ रही है. इन सभी परीक्षार्थियों को पटना लाने की भी तैयारी है. हालांकि, परीक्षा पेपर लीक होने को लेकर बीएससी और इओयू का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को फिलहाल तैयार नहीं है.
.
Tags: Bihar News, Jharkhand news, Paper Leak, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 09:13 IST