सच्चिदानंद/पटना. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की डेट शीट जारी हो गयी है. इस चरण में 1.22 लाख शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 7 से 16 दिसंबर के बीच होगा. इस बार परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जायेगा.
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा के अनुसार, इस बहाली के लिए 25 नवंबर तक आवेदन स्वीकार किए जायेंगे. मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पदों के लिए 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी शनिवार तक आवेदन जमा कर सकते हैं. साथ ही बताया कि आवेदन की तारीख में कोई विस्तार नहीं किया जायेगा.
इस दिन आयोजित की जाएगी परीक्षा
7 दिसंबर: पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की कक्षा 9 और 10 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों की कक्षा 6 से 10 के लिए होगी.
8 दिसंबर: कक्षा 9 और 10 के हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत, कंप्यूटर विषय, संगीत और कला विषय को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की कक्षा 9, 10 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग की कक्षा 6 से 10 के लिए परीक्षा होगी.
9 दिसंबर : शिक्षा विभाग की कक्षा 6 से 8 के लिए गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के हिंदी व अंग्रेजी विषय के लिए परीक्षा होगी.
10 दिसंबर: शिक्षा विभाग की कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत व उर्दू के लिए परीक्षा होगी.
14 दिसंबर : कल्याण विभाग के स्कूलों के प्रधानाध्यापक के लिए परीक्षा होगी.
15 दिसंबर : शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के सामान्य, उर्दू और बांग्ला विषयों के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी.
16 दिसंबर : तीनों विभागों द्वारा संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए सभी विषयों के लिए परीक्षा होगी.
इस पैटर्न पर होगी परीक्षा
बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 1.22 लाख शिक्षकों की नियुक्ति होगी. आपको बता दें कि इसमें पहले चरण में रिक्त रह गए प्राथमिक विद्यालयों की 9431 सीटों के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. लिखित परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक होगी. परीक्षा में प्रश्नों की संख्या कुल 150 होगी और सभी प्रश्न एक नंबर के होंगे. इस चरण में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एक ही पेपर में भाषा, सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय के प्रश्न होंगे. भाषा के 30 अंकों में 30 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है. सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय के 120 में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची बनेगी. इस बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
.
Tags: Bihar education, BPSC, BPSC exam, Government jobs, PATNA NEWS, Sarkari Naukri
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 17:36 IST