सच्चिदानंद, पटना. जिस प्रकार किसी इंसान को जिंदा रहने के लिए शरीर में प्राण होना जरुरी है, उसी प्रकार बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को अपनी ड्यूटी पूरी करने और सैलरी के लिए भी PRAN जरूरी है.यह खास तौर पर बीपीएससी TRE के शिक्षकों के बहुत जरूरी है. अगर आप समय पर अपने खाते में सैलरी चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा. बीपीएससी TRE 1 के एक लाख से ज्यादा शिक्षक अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और समय से उनके खाते में सैलरी भी आ रही है. बीपीएससी TRE 2 के शिक्षकों की सैलरी भी जल्द आने वाली है. लेकिन यह सिर्फ उन्हीं शिक्षकों का आयेगा, जिनके पास PRAN होगा.
ऐसे शिक्षक जिनके पास PRAN नहीं होगा उनकी सैलरी नहीं आयेगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने बीपीएससी TRE 1 के करीब एक प्रतिशत शिक्षकाें को PRAN संबधित जानकारी साझा करने की बात कही थी ताकि उनकी सैलरी भेजी जा सके.
आखिर है क्या यह PRAN
PRAN का पूरा मतलब परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर है. यह नेशनल पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर को अलॉट किया जाने वाला यूनिक नंबर है. जिस तरह पैन कार्ड में 10 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है वैसे ही परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर कार्ड (PRAN Card) में 12 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है. नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में इन्वेस्ट करने वालों के लिए PRAN बहुत जरूरी है. यह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) द्वारा जारी की जाती है.
PRAN से आएगा खाते में प्राण
PRAN बनाने के लिए एनपीएस के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आपको PRAN मिल जायेगा. दो हफ्तों में PRAN कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट के माध्यम से पहुंच जायेगा. इसके बाद PRAN के साथ जरुरी दस्तावेज डीपीओ कार्यालय में जमा करना होगा. इसमें योगदान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, पैन कार्ड की छाया प्रति आदि कागजात शामिल है. डीपीओ कार्यालय में सभी दस्तावेज जमा होने के बाद इसे कोषागार कार्यालय भेजा जाएगा.
PRAN नंबर ना रहने से होगी परेशानी
बीपीएससी TRE 2 के अधिकांश शिक्षकों का योगदान स्कूलों में पूरा हो चूका है. अब थंब इंप्रेशन की बारी है.ऐसे में बिना PRAN नंबर के थंब इंप्रेशन का काम भी पूरा नहीं हो पाएगा और ना हीं विभागीय वेबसाइट पर योगदान ऑनलाइन स्वीकृत हो पायेगा. इसलिए सैलरी पाने के लिहाज से भी PRAN बहुत जरुरी है.
.
Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 14:48 IST