नई दिल्ली:
BPSC TRE-PRT Documents Verification: बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक बार फिर पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने पीआरटी अभ्यर्थियों को चेताया हुए कहा कि उन्हें आयोग द्वारा यह मौका अपने दस्तावेज सुधारने के लिए मिला है ना कि हेरफेर करने के लिए. दरअसल पिछले दिनों बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जा रहा था. इस दौरान हजारों-लाखों अभ्यर्थियों द्वारा अस्पष्ट या अपठनीय दस्तावेज को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. इसे देखते हुए बीते शुक्रवार यानी 15 सितंबर को बीपीएससी द्वारा एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की थी.
यह भी पढ़ें
BPSC Recruitment 2023: बिहार में डॉक्टरों की होगी बंपर बहाली, बीपीएससी जल्द जारी करेगा नोटिफिकेशन
यह सूचना बीपीएससी स्कूल शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा-कक्षा 1 से 5वीं तक के उन अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई थी, जिन्होंने अस्पष्ट या अपठनीय दस्तावेज अपलोड किए थे. आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को अपने डैशबोर्ड से 21 सितंबर से 25 सितंबर तक उन दस्तावेजों की जगह दूसरे दस्तावेजों को अपलोड करने का मौका दिया है. पीआरटी अभ्यर्थियों के लिए दोबारा से डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की सुविधा कल से शुरू की गई है, लेकिन काफी अभ्यर्थियों द्वारा डॉक्यूमेंट्स में हेरफेर की जा रही है, जिसे देखते हुए आयोग के चेयरमैन ने एक्स किया है.
SBI Recruitment 2023: एसबीआई में अपरेंटिस 6,160 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें सैलरी डिटेल
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ”टीआरई-पीआरटी उम्मीदवारों को दिया गया अवसर दस्तावेज़ सुधार के लिए है न कि दस्तावेज़ में हेरफेर के लिए. दस्तावेजों का पुराना सेट और नया दोनों, भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आगे की जांच के लिए सिस्टम में बने रहेंगे.”
The opportunity given to TRE -PRT candidates is for document correction and not for document manipulation. Both, the earlier set of documents and the new one, will remain in the system for further probing in future as and when required.
— Atul Prasad (@atulpmail) September 21, 2023
अक्टूबर में आएगा रिजल्ट
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के फर्स्ट और सेकेंड आंसर-की जारी कर दिया गया है. इन आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि भी बीत चुकी है और अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन भी हो गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे सितंबर के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन हाल ही में अतुल प्रसाद ने एक्स कर बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा की संभावित तिथियों का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे मिड अक्टूबर तक जारी किए जाएंगे. रिजल्ट में देरी पर उन्होंने कहा था कि सीटीईटी के लंबित परिणामों, अभ्यर्थियों द्वारा अपने ओएमआर में की गई गलतियों और प्रमाणपत्रों को गलत जमा करने के कारण हो रही है.