पटना. सरकारी टीचर बनने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. इसके लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया की तारीखों के लिए जारी किया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को निर्धारित आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 तक आवेदन देने होंगे. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन इस भर्ती के माध्यम से कई कक्षाओं के लिए शिक्षकों की भर्ती करेगी.
जानकारी के मुताबिक, BPSC कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती करेगा. बताया जाता है कि इस चयन प्रक्रिया से 1 लाख 18 हजार पद भरे जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में बीपीएससी ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी डिटेल के बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. बीपीएससी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, द्वितीय चरण की भर्ती के लिए सम्भावित परीक्षा तारीखों की भी घोषणा हो गई है.
इसके मुताबिक, 7 से 10 दिसंबर 2023 तक परीक्षाओं का होना संभावित है. हालांकि नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि किसी भी वक्त परीक्षा की तारीखों में बदलाव हो सकता है. इस परीक्षा में वही बैठ सकेंगे, जो बीएड उत्तीर्ण कर चुके हों. इसके अलावा अभ्यर्थियों के लिए सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी जैसे एग्जाम भी पास करना जरूरी है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 2, 2023, 09:05 IST