BPSC Teacher Paper Leak: 313 लोगों की गिरफ्तारी, 18 अफसरों वाले SIT का गठन, रद्द होगी परीक्षा !

पटना. बिहार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में ईओयू ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस केस में अब तक 313 अभ्यर्थियों को लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तारी किये गये लोगों में शिक्षक बहाली परीक्षा देने वाले लोगों के अलावा संगठित गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं. इसमें सभी लोगों को शनिवार की देर रात पटना सिविल कोर्ट स्थिति ईओयू के विशेष न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

दूसरी तरफ बीपीएससी की तरफ से इस केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बीपीएससी का कहना है कि आयोग बिना साक्ष्य के शिक्षक बहाली परीक्षा को रद्द नहीं करेगा. आयोग ने समीक्षा बैठक कर इस बात का फैसला लिया. आर्थिक अपराध ईकाई से आयोग ने पेपर लीक को लेकर ठोस साक्ष्य
मांगा है साथ ही आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. आयोग का कहना है कि कथित रूप से प्रश्न पत्र लीक का कोई प्रमाण नहीं है.

266 लोगों को पटना के बेऊर जेल भेजा गया जिसमें 88 महिलाएं हैं. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने इस मामले में अब तक 150 अकाउंट की जांच की है. सभी अकाउंट से पैसे के लेन-देन के साक्ष्य मिले हैं. UPI से भी पैसे का लेन-देन किया गया है साथ ही 300 मोबाइल डेटा भी डंप किया गया है. ईओयू की टीम सभी मोबाईल की जांच करने में जुटी हुई है. पूरे मामले की जांच के लिए ईओयू द्वारा एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

साइबर सेल के एसपी वैभव शर्मा को एसआईटी का नेतृत्व सौंपा गया है. इस टीम में 8 सदस्य शामिल रहेंगे जिसमें एएसपी से लेकर डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अफसर शामिल हैं. आर्थिक अपराध  इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान और डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पूरे केस की मॉनिटरिंग की जा रही है. इस बीच आर्थिक अपराध ईकाई इस पूरे मामले में साइंटिफिक तरीके से जांच कर रही है. जांच और कार्रवाई मैं बीपीएससी द्वारा फूल प्रूफ सिस्टम की जांच की सारी कलई खुलती नजर आ रही.

आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इस मामले में और भी लोग गिरफ्तार किए जाएंगे, जो साक्ष्य सामने आए हैं उससे पता चलता है कि पेपर लीक कांड के पीछे कैसा गिरोह काम कर रहा था.

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *