नई दिल्ली:
BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो को आज, 5 सितंबर से खोल दिया है. ऐसे में जो उम्मीदवार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा आंसर-की से संतुष्ट नहीं है वे अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. ऑब्जेक्शन विंडो 5 सितंबर से 7 सितंबर तक खुली रहेगी. आयोग द्वारा दो दिन पहले ही बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर-की जारी किया गया था. प्रोविजनल आंसर-की बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इस आंसर-की से उम्मीदवार बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपने अंकों का अंदाजा भी लगा सकते हैं. आंसर-की उन सभी विषयों के लिए जारी किया है, जिनमें कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए परीक्षा हुई है.