BPSC Teacher Bharti: 1.20 लाख उम्मीदवारों को अलॉट हुए विद्यालय, देखें डिटेल

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों को उनके विद्यालय अलॉट कर दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1.20 लाख शिक्षकों को स्कूल आवंटन मिल गया है. अब 21 नवंबर से उन्हें अपने-अपने विद्यालयों में ज्वॉइन करना होगा और पढ़ाना शुरू करना होगा. बता दें कि तकरीबन 90000 शिक्षकों को पहले ही विद्यालय अलॉट कर दिए गए थे. अब बाकी 30000 शिक्षकों को भी अलॉटमेंट दे दिया गया है.

सॉफ्टवेयर के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए हैं. अब विद्यालयों के प्राधानाचार्यों को ये जिम्मेदारी दी गई है कि वे नए शिक्षकों को समय से ज्वॉइन कराएं और पढ़ाई शुरू कराएं. इससे पहले तकरीबन 32 जिलों के शिक्षकों को पहले ही अलॉटमेंट दिया जा चुका था, जिनमें से अधिकतर ने शैक्षणिक कार्य भी शुरू कर दिया है.

दूसरे चरण की प्रक्रिया
शिक्षा विभाग के अनुसार पूरी सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी की गई है. आवंटन प्रोसेस के दौरान सीसीटीवी कैमरा से रिकॉर्डिंग की गई औऱ कड़ी निगरानी रखी गई थी. अब रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रख लिया गया है. पहले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब विभाग का फोकस दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया पर है. गौरतलब है कि बिहार में अब बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के तहत 1.20 लाख पद भरे जाने हैं. जिसके लिए परीक्षा का आयोजन बीपीएससी की ओर से ही कराया जाएगा. भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन पूरे हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-
टॉप के IIM से नौकरी के साथ कर सकते हैं MBA, यूरोप में भी क्लासेस का होगा मौका, ऐसे मिलेगा एडमिशन
बचपन में पिता को खोया, नहीं टूटा हौसला, पहले पीसीएस फिर 2 बार UPSC निकालकर बने IPS

Tags: Bihar Teacher, BPSC, BPSC exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *