अंकित कुमार सिंह/सीवान. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति परीक्षा से चयनित शिक्षकों को 13 जनवरी को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया जाना है. ऐसे में जिला स्तर पर भी नव चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण की व्यवस्था रहेगी. जहां जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. जिसकी सारी तैयारी की जा चुकी है. वहीं, अध्यापक भी बेसब्री से अपने नियुक्ति पत्र के इंतजार में है कि जल्द से जल्द मिल जाए ताकि स्कूल में बच्चों के बीच जा सके.
स्थापना के डीपीओ अवधेश कुमार ने बताया कि सीवान शहर के वीएम हाई स्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में दूसरे चरण के तहत नव चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता अपने हाथों से 2568 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके बाद 15 जनवरी तक चयनित अध्यापकों को स्कूलों में भी पोस्टिंग दे दी जाएगी. जहां शिक्षक शिक्षक कार्यों में लग जाएंगे.
इस समय वितरण होगा नियुक्ति पत्र
शहर के वीएम हाई स्कूल सह राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में नियुक्ति पत्र का वितरण दो बजे से प्रारंभ होगा. लेकिन, नवनियुक्त अध्यापकों को इस संदर्भ में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए 12 बजे तक आयोजन स्थल पर पहुंचना होगा. जहां शिक्षक अपनी बारी का इंतजार करेंगे और अनाउंसमेंट के बाद गंतव्य स्थल पर पहुंच कर अपना नियुक्ति पत्र लेंगे. वहीं, काउंसलिंग के पश्चात शिक्षकों को डाइट, सीटीई आदि प्रशिक्षण संस्थानों में ओरिएंटेशन के लिए भेजा गया था. नियुक्ति पत्र मिलने बाद उन्हें विद्यालय अलॉट हो जाएगा.
.
Tags: Bihar News, BPSC exam, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 12:18 IST