BPSC Teacher: फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जाएंगे ब्लैकलिस्ट

रिपोर्ट- सच्चिदानंद

पटना. बीपीएससी के शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है. कल यानि कि 5 नवंबर से रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है. ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत 10 नवंबर से होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय आपको सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.आपको बता दें कि पहले चरण में कई अभ्यर्थियों ने गलत डॉक्यूमेंट अपलोड किया था, जिन्हें आयोग ने ब्लैकलिस्टेड की श्रेणी में डाल दिया था. साथ ही पांच सालों के लिए बैन भी किया था. तो इस बार आपसे ऐसी कोई गलती ना हो, इसके लिए रजिस्ट्रेशन करते समय किन दस्तावेजों को अपलोड करना है, यह जानना बेहद जरूरी है.

परीक्षा में नहीं होने दिया जाएगा शामिल

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए साफ कहा है कि शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण (BPSC TRE 2.0) में सिर्फ कक्षा 6 से 12 तक के लिए वैकेंसी है. इसमें अपीयरिंग वाले भाग नहीं ले सकते हैं. इसीलिए जिन अभ्यर्थियों के पास जरूरी प्रमाण-पत्र नहीं है, वे फॉर्म नहीं भर सकते हैं. प्रमाण-पत्रों का साइज अधिकतम 100KB होना चाहिए. इसके साथ ही सुनिश्चित करें कि वेबकैम से फोटो लेते समय बैकग्राउंड सफेद या हल्के रंग का हो और चेहरे पर पर्याप्त रोशनी हो. हिन्दी और अंग्रेजी हस्ताक्षर का स्कैन्ड इमेज .jpg/jpeg फॉर्मेट, अधिकतम 15KB और 220*100 pixel में रहे.

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी प्रमाण-पत्र

— मैट्रिक मार्कशीट या प्रमाण-पत्र

— इंटर मार्कशीट या प्रमाण-पत्र

— ग्रेजुएशन मार्कशीट या प्रमाण-पत्र

–क्लास 06 से 08 तक सीटीईटी सर्टिफिकेट

— क्लास 9 से 10 के लिए एसटीईटी पेपर 01 सर्टिफिकेट

— क्लास 11 और 12 के लिए एसटीईटी पेपर 02 सर्टिफिकेट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट

— ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (अगर मान्य हो तो)

— ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए एनसीएल

— एससी/एसटी के लिए जाति प्रमाण पत्र

— आधार कार्ड

— हिंदी और इंग्लिश में हस्ताक्षर

— ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर

— लाइव फोटो फॉर्म भरते समयवेबकैम से क्लिक किया जाएगा

Tags: Bihar News, Bihar Teacher, BPSC, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *