मनीष कुमार/कटिहार : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में डीएस कॉलेज रामनगर निवासी गुलाबचंद मंडल की बिटिया रानी कुमारी ने 57वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन कर दिया है. वह बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हो गई है. एसडीएम के रूप में चयनित होने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है. रानी के पिता गुलाबचंद मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरेठा के प्रधानाध्यापक है और मां गृहणी है.
‘मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता’
रानी कुमारी ने बताया कि सफर बहुत कठिन था. मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं होता है. लेकिन परिश्रम और मेहनत के कारण आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. कटिहार स्थित घर से ही उन्होंने इसकी तैयारी की थी. कोरोना काल के बाद उन्होंने इसकी तैयारी शुरू की थी. सेल्फ स्टडी और यूट्यूब से देखकर उन्होंने अपनी तैयारी पूरी की. इसके बाद एनसीईआरटी के बुक को पढ़ा और कुछ दोस्तों ने भी उनकी तैयारी में मदद की.
रानी ने बताया कि मैट्रिक पास उन्होंने मारवाड़ी पाठशाला से किया था. ग्रेजुएशन डीएस कॉलेज कटिहार से किया. साथ ही उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी के बीएड किया है. आगे की पढ़ाई उन्होंने जारी रखी है और डीएस कॉलेज से कर रही है. रानी कुमारी कहती है कि उनके माता-पिता ने यह सपना देखा था, जिसे उसने साकार किया है.
यह भी पढ़ें : नवंबर में चार बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, बनेगा अंगारक और त्रिग्रही योग, ज्योतिषी से जानें सब
शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ाने का करेगी प्रयास
रानी ने कहा कि उन्हें जहां भी ड्यूटी मिलेगी तो प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वह बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी. साथ ही उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने का वह प्रयास करूंगी. उन्होंने इसका श्रेय अपने पिता और परिवार वालों को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता का काफी सपोर्ट मिला. जिसके कारण आज उन्हें इसका फल मिला है. साथ ही उन्होंने अपने गुरु जनों को भी धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें : सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली ये लड़की… बिहार सरकार में बनी अफसर, बीपीएससी में हासिल की ADM की रैंक
पिता स्कूल में हैं अध्यापक
रानी कुमारी की सफलता पर उनके पिता गुलाबचंद मंडल एवं उनकी माता रीता कुमारी भी बेहद खुश हैं. वह भी कहते हैं कि उनकी मेहनत अब सफल हो चुकी है. उनके पिता गुलाबचंद मंडल भी कहते हैं कि अक्सर वह विद्यालय में भी अपने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और कड़ी मेहनत करने का निर्देश देते हैं, अब अपनी बेटी रानी कुमारी की सफलता से बेहद उत्साहित हैं.
.
Tags: Bihar News, Katihar news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 08:44 IST