BPSC Result: जहानाबाद की निकिता को दूसरा रैंक, बनाया कीर्तिमान, रिजल्ट देखते ही उछल पड़ा परिवार

रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल

जहानाबाद. जहानाबाद जैसे छोटे शहर में रह कर, शहर के ही डीएवी स्कूल से प्लस टू तक की पढ़ाई करने के बाद अगर कोई बीपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करे तो जिले के साथ ही परिवार के लिए भी यह गर्व का विषय है. बीपीएससी की परीक्षा में जहानाबाद जिले की निकिता कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है और उन्हें प्रशासनिक सेवा मिला है. निकिता की मां जहां गृहणी है वहीं पिता अजय देव राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं और फिलहाल बीजेपी के जहानाबाद जिला अध्यक्ष हैं.

दो भाई बहनों में निकिता छोटी है और फिलहाल बिहार सरकार में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है. अभी ट्रेनिंग के लिए वो हैदराबाद गई हुई है. निकिता ने बताया कि सिविल सेवा में जाना उनका शुरू से ही सपना रहा है. अपने नाम के साथ माता और पिता का नाम रोशन करना था, इसीलिए सिविल सर्विस की तैयारी की. निकिता ने प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल जहानाबाद से की. स्नातक की पढ़ाई के लिए पटना विश्वविद्यालय के जेडी विमेंस कॉलेज में एडमिशन लिया.

स्नातक के बाद सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिल्ली गई लेकिन कोरोना महामारी शुरू होने की वजह से वापस जहानाबाद लौट आई. निकिता फिलहाल जहानाबाद शहर में नहीं है लेकिन हमारी टीम ने उनसे फोन पर बातचीत की तो निकिता ने बताया कि वह चाहती थीं कि सिविल सेवा मिले लेकिन उन्हें यह उम्मीद कतई नहीं थी कि उनका रैंक दो आएगा. बीपीएससी के प्रतिभागियों के लिए निकिता ने कहा कि तीन से चार साल तक का समय इस परीक्षा के लिए देना सही होगा.

अगर इन समय में उपलब्धि हासिल नहीं होती है तो दूसरा रास्ता चुनना भी जरूरी है. बेटी की सफलता से निकिता के माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे. निकिता के मम्मी-पापा की माने तो वह शुरू से ही पढ़ाई में सिंसियर थी और क्लास में अव्वल आती थी. पिछली दफा प्रशासनिक सेवा नहीं मिल पाना उसके लिए परेशानी का कारण बना था. निकिता ने इस बार और ज्यादा मेहनत की और परिणाम सबके सामने है.

Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Jehanabad, Jehanabad news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *