BPSC Bihar TRE Result 2023: बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को कराया गया था. परीक्षा को संपन्न हुए लगभग डेढ़ माह का समय बीत चुका है और अब इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि रिजल्ट को लेकर अब तक बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.
फिलहाल कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आयोग 10 अक्टूबर तक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है. ऐसे में उम्मीदवारों को बीपीएससी के वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखना चाहिए. इसी बीच आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ओएमआर शीट का लिंक भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. इसकी डाउनलोड लिंक भी वेबसाइट पर 10 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध कराए गए ‘BPSC Teacher Recruitment Examination Result 2023’ के लिंक पर जाना होगा.
अब आवेदन क्रमांक और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करना होगा.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IAS बनने की ऐसी जिद, बिना कोचिंग के 4 साल में 3 बार निकाला UPSC, ऐसे की तैयारी
यहां से 50,000 से भी कम में करें बीटेक, 1 करोड़ से अधिक का मिलता है पैकेज
.
Tags: Bihar Teacher, BPSC, BPSC exam, Government teacher job
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 17:26 IST