सच्चिदानंद, पटना. बीपीएससी द्वारा आयोजित 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एडमिट कार्ड से संबधित बड़ी खबर है. पिछले दिनों आयोग ने नोटिस जारी करते हुए परीक्षा के तिथियों का ऐलान किया था. आयोग ने बताया था कि 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित होने वाली है. इसके साथ ही पिछले दिनों 69वीं पीटी परीक्षा से ‘E’ ऑप्शन को हटा दिया गया था. अब एडमिट कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि इस साल यह पहला मौका है जब समान प्रकृति की कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी.
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बताया गया है कि एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 30 सितंबर (शनिवार) को एक पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक राज्य के जिला स्थित मुख्यालयों में ली जाएगी. अभ्यर्थियों को 11 बजे सुबह तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सभी अभ्यर्थी 11:05 बजे तक परीक्षा कक्ष में अपने निर्धारित स्थान पर निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे, ताकि Biometric Authentication & Facial Recognition का काम पूरा हो सके.
इसके लिए 15 सितंबर से प्रवेश पत्र (E-Admit Card) डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू होगी. यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. साथ ही नेगेटिव मार्किंग भी होगी. सवालों का जवाब देते समय प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई ) अंक घटाया जाएगा. आपको बता दें कि अब एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के अन्तर्गत रिक्तियों की कुल संख्या 475 है.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (25 kb JPG) में अपने डैशबोर्ड में लॉगिन के बाद अपलोड करना होगा. पेज पूर्ण रूप से लोड हो जाने के बाद ही प्रिंट के बटन पर क्लिक करेंगे. इसके बाद ही प्रवेश-पत्र डाउनलोड होगा. डाउनलोड किए गए ई एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड (Centre Code) एवं जिला का नाम अंकित रहेगा.
सभी अभ्यर्थीयों को ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केन्द्र पर ले जाना होगा और परीक्षा अवधि में वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर जमा करना होगा. परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी डैशबोर्ड पर 26 सितंबर से उपलब्ध कराई जाएगी.
.
Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 15:36 IST