BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, जनवरी में होगा एग्जाम, जान लें डिटेल

नई दिल्ली. BPSC 69th Main exam schedule: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपना शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के मुताबिक 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगी परीक्षा 3 से 6 जनवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 475 पदों पर भर्ती की जाएगी.

बता दें कि परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी. यह परीक्षा सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा. 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 2023 के लिए कुल 5299 आवेदकों को योग्य घोषित किया गया है.

दो पालियों में होगी परीक्षा
उपरोक्त एकीकृत परीक्षा की संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा, बाल विकास परियोजना अधिकारी, वित्तीय विशेषज्ञ अधिकारी और पुलिस अधिकारी (प्रौद्योगिकी / संचालन) का एक वैकल्पिक विषय 20 और 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

BPSC 69th Main exam: बीपीएससी 69वीं मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें.
  • यहां होमपेज पर 69वें मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें-
सैनिक स्कूल में कराएं बच्चों का एडमिशन, 28 जनवरी को होगा एग्जाम, अभी करें ये काम
बीएड, पीएचडी व बीएससी नर्सिंग करने के लिए IGNOU है अच्छा विकल्प, 31 दिसंबर तक करें आवेदन

Tags: BPSC, BPSC exam, Job news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *