BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, इतने अभ्यर्थी हुए सफल

बीपीएससी ने 68वीं मैन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इस बार कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

bpsc

BPSC (Photo Credit: फाइल फोटो )

highlights

  • BPSC ने 68वीं मैन्स एग्जाम का रिजल्ट कर दिया जारी 
  • कुल 867 अभ्यर्थी हुए हैं सफल 
  • 12, 17 एवं 18 मई को हुई थी परीक्षा

Patna:  

बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. उनका इंतजार अब खत्म हो गया है. बीपीएससी ने 68वीं मैन्स एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में इस बार कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल हुए सभी अभियर्थियों का अब इंटरव्यू होगा. जिसके बाद उनका चयन होगा. बता दें कि मैन्स की लिखित परीक्षा 12, 17 एवं 18 मई को हुई थी. अनारक्षित कोटि से 400, ईडब्ल्यूएस से 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति से 13, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 122, पिछड़ा वर्ग से 120, पिछड़े वर्ग महिला से 16 एवं विभिन्न दिव्यांग कोटि से 30 अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं. जिनका अब इंटरव्यू लिया जाएगा और अगर वो इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो उनको चयनित कर लिया जाएगा.




First Published : 04 Dec 2023, 12:02:28 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *