BPSC शिक्षकों ने बरती ये लापरवाही, फिर नाप दिए गए 21 हेडमास्टर, जानें मामला

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण:- पश्चिम चम्पारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने जिले के 21 विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई बीपीएससी के पहले चरण में नियुक्त शिक्षकों का योगदान प्रपत्र निर्धारित समय में जिला शिक्षा कार्यालय में जमा नहीं कराने के मामले में की गई है. डीपीओ योगेश कुमार कि मानें, तो बीपीएससी से बहाल शिक्षकों को आवंटित विद्यालय में योगदान के 24 घंटे के अंदर ही सम्बन्धित एचएम को उनका योगदान-पत्र, जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कराना था. बावजूद इसके, जिले के 21 स्कूलों के एचएम ने इसकी अनदेखी की. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकार ने उन्हें अगले आदेश तक के लिए सस्पेंड कर दिया.

इन प्रधानाध्यापकों पर हुई कार्रवाई
डीपीओ के अनुसार, सस्पेंड शिक्षकों में प्राथमिक विद्यालय मठिया के मोहम्मद फिरोज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझरिया गौनाहा के अब्दुल रहमान, प्राथमिक विद्यालय बारी टोला बेतिया की पुष्पलता वर्मा, प्राथमिक विद्यालय कुर्मी टोला बेतिया की सुमित्रा कुंवर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी पिपरासी के भारत शाह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुमका सरेहवा टोला सिकटा के मोहम्मद गुलाब नूर, प्राथमिक विद्यालय उर्दू लाल परसा सिकटा के रेजाउल्लाह और प्राथमिक विद्यालय बैद्यनाथपुर, बेतिया की इंदिरा कुमारी शामिल हैं.

नोट:- अब मुंबई जाना हो या अमरनाथ… चंपारण से ही मिल जाएगी ट्रेन, इन 10 ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें लिस्ट

प्राइमरी और मिडिल स्कूल के एचएम पर हुई कार्रवाई
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरथापुर बगहा-2 के रामाशंकर प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरहिया बगहा-2 के सोहराई उरांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय देउरवा शेख टोली लौरिया की समीउन नेशा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव बगहा-2 के पूर्णेन्दु कुमार सत्यार्थी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झनकौल बगहा-2 के प्रदीप मणि मिश्र, प्राथमिक विद्यालय पचरुख भूल टोला बगहा-2की शांति कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बौद्ध टोला लौरिया की शबनम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपापुर नरकटियागंज की रेणु बाला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डमरापुर मैनाटांड़ के मुर्तुजा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजुवा बैरिया के रामकेश्वर राव आदि का नाम शामिल है.

Tags: Bihar News, BPSC, Champaran news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *