दीपक कुमार/ बांका: 68वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी हो चुका है. बांका जिला के कई युवाओं ने इस परीक्षा में परचम लहराया है. जिसमें से एक अलीगंज मोहल्ला निवासी मो. अजहर इमाम भी है. मो. अजहर का चयन एससी-एसटी विभाग में कल्याण पदाधिकारी के पद पर हुआ हैं. उनके रिश्तेदारों ने बताया कि अजहर को पहली सफलता 21 वर्ष के उम्र में मिल गई थी. तब उनका चयन सीडीपीओ के पद पर हुआ था. अजहर वर्तमान में मधेपुरा जिला के बिहारीगंज में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं.
वहीं मो. अजहर इमाम ने बताया कि उन्होंने बीपीएससी की तैयारी पटना स्थित हज हाउस में रहकर की थी. पहली बार में ही सीडीपीओ का पद मिलने के बाद भी संतुष्टि नहीं थी इसलिए तैयारी को जारी रखा. उन्होंने बताया कि 68वीं बीएससी की परीक्षा में 225 में रैंक हासिल हुआ है. इस बार एससी-एसटी विभाग में कल्याण पदाधिकारी के पद पर चयन हुआ है. मो. अजहर के पिता ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों की इच्छा थी कि बेटा अधिकारी बने. उन्होंने बताया कि वह खुद उर्दू टंकाक के पद से रिटायर्ड हुए हैं. जबकि उनकी माता ग्रहणी है.
एजीएम के पद पर तैनात हैं बड़े भाई
अजहर की माता का नाम आसिफा खातुन हैं, उन्होंने कहा कि सभी की हार्दिक इच्छा यही थी कि बेटा अधिकारी बने. बेटे ने परिवार के सपनों को साकार किया है. मो. अजहर इमाम के बड़े भाई भी पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. जबकि उनका एक और बड़ा भाई तबरेज शम्स झारखंड में एजीएमके पद पर हैं. इसके अलावा मो. अजहर इमाम के छोटे बहनोई और बहन दोनों शिक्षक के पद पर हैं.
.
Tags: Banka News, BPSC, Local18
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 08:53 IST