BPSC : बनना है शिक्षक तो गांठ बांध लें ये टिप्स, बढ़ जाएंगे सफलता के चांसेज…

उधव कृष्ण/पटना. बीपीएससी ने दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में बहुत से अभ्यार्थी ऐसे हैं जो सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को लेकर कंफ्यूज हैं. अगर आप भी शिक्षक अभ्यार्थी हैं या आपके जानने वाले कोई हैं तो यह खबर उनके लिए बहुत काम की होगी. पटना के मशहूर शिक्षक, इतिहास और जिंदगी विशेषज्ञ डॉ. गुरु रहमान ने बताया कि बीपीएससी की इस परीक्षा के जरिए दो तरह के शिक्षकों की बहाली की जाएगी. जहां 9वीं से 10वीं के लिए टीचरों के कुल 18,877 पद खाली हैं. वहीं, 6वीं से 8वीं के लिए 16,140 शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

गुरु रहमान ने आगे बताया कि इस बार की परीक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का इम्तिहान लिया जाएगा. इसी पेपर के एक हिस्से में भाषा के प्रश्न भी होंगे. वहीं, दूसरे भाग में जनरल नॉलेज के जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि तीसरे हिस्से में संबंधित सब्जेक्ट के क्वेश्चन होंगे. पहला हिस्सा क्वालिफाइंग सबजेक्ट होगा. इसमें 30 अंकों के 30 सवाल पूछे जाएंगे. इसके अलावा पूरा पेपर एक ही बुकलेट में अभ्यर्थियों को दिया जाएगा.

इन पुस्तकों का करें अध्ययन
गुरु रहमान ने बताया कि इस इम्तिहान का सिलेबस NCERT और SCERT पर ही आधारित होगा. इसके अलावा जो सबसे बड़ी बात निकल कर आ रही है, वह यह है कि इस बार इम्तिहान में गलत जवाब के लिए भी नंबर नहीं काटे जाएंगे. यानी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. गुरु रहमान ने अभ्यर्थियों को सलाह दी कि एनसीईआरटी और एससीईआरटी की 6वीं, 7वीं, 8वीं के साथ 1वीं और  12वीं की पुस्तकों का अध्ययन जरूरी है. करेंट अफेयर्स के लिए स्पीडी की करेंट अफेयर्स वाली पुस्तक को पढ़ने की सलाह उन्होंने अभ्यर्थियों को दी है.

दोनों आंखों से देख नहीं सकते… इंग्लिश में करते हैं धांसू कमेंट्री, हर्षा भोगले भी हैं फेल, Video देख आप भी कहेंगे wow!

यह है परीक्षा का पूरा शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की तारीख- 5 नवंबर से 14 नवंबर तक है. वहीं, लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन की तारीख- 17 नवंबर तक है. ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने की तारीख- 10 नवंबर से 25 नंवबर तक रखी गई है. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की तारीखों में कोई विस्तार नहीं होगा. साथ ही गलती सुधारने का भी मौका नहीं मिलेगा. इसलिए अभ्यर्थियों को विशेष ध्यान रखते हुए अपना ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

हिन्दी व अंग्रेजी में सबसे अधिक सीटें
इस बार माध्यमिक में सबसे ज्यादा अंग्रेजी विषय में 3465 सीटें हैं. वहीं, हिन्दी में भी 03 हजार से अधिक सीटें हैं. माध्यमिक में अभ्यर्थियों की संख्या में 2 लाख से अधिक होने की संभावना है. वहीं, उच्च माध्यमिक में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. उच्च माध्यमिक में सीटें 18,500 है.

Tags: Bihar News, BPSC, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *