BPSC परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें, एग्जाम की टाइमिंग बदली, जानिए वजह

सच्चिदानंद, पटना. अगर आप भी आज बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यह बड़ी खबर है. बीपीएससी ने परिक्षा की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, मिचौंग तूफान की वजह से कई ट्रेनों के परिचालन पर बड़ा असर हुआ है. ट्रेनें लगातार देरी से चल रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचने में काफी देरी हो रही है. अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सोशल मिडिया के जरिए यह जानकारी दी है कि आज होने वाली परीक्षा की टाइमिंग में बदलाव किया है.

क्या कहा है अतुल प्रसाद ने

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अभ्यर्थियों को बताया कि मिचौंग चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण विभिन्न ट्रेनों के देरी से चलने के कारण आज यानी 8 दिसंबर को शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा 2:30 बजे से शुरू होगी.

आपको बता दें कि पहले यह परीक्षा दोपहर12 से 2:30 बजे तक होनी थी. इसके लिए 11 बजे तक एंट्री का समय था. लेकिन अब आज 1:30 बजे तक एंट्री होगी और 2.30 बजे से परीक्षा शुरू होगी.

पहले दिन 30 फीसदी थे अनुपस्थित
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की द्वितीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में पहले दिन गुरुवार को 70 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए. परीक्षा में भी शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि पूर्व की तुलना में प्रश्न आसान श्रेणी के थे.

कंबल की यहां मची लूट, मिलेगा सर्दी का सबसे सस्ता कंबल, पहुंचे इस बाजार में

आज यानी शुक्रवार को शिक्षा और पिछड़ा – अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के माध्यमिक तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा छह से 10 के विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 28 जिलों के 396 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

2023-24 में विवाह के लिए है 43 शुभ मुहूर्त, मिथिला के ज्योतिष से जानें कब-कब बजेगी शहनाई

इसमें शामिल होने के लिए दो लाख 23 हजार 506 अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया है. दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती में 8 लाख 41 हजार 835 अभ्यर्थियों ने आवदेन फॉर्म भरा है.

Tags: Bihar News, BPSC, BPSC exam, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *