BPSC ने जारी किया नया कैलेंडर, 40506 प्रधान शिक्षक भर्ती पर बड़ा अपडेट

BPSC Exam Calendar 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने साल 2024 का अपडेटेड कैलेंडर जारी किया है. बीपीएससी ने अपने इस नए कैलेंडर में 40506 प्रधान शिक्षकों की भर्ती को विभाग की ओर से होल्ड पर बताया है. जबकि इससे पहले 1 जनवरी 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में बताया गया था कि इसकी तिथि निर्धारित की जानी है. इसके अलावा 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा का डिटेल शेड्यूल जारी किया गया है. इसका रिजल्ट इसी साल मई महीने में जारी होगा. जबकि इंटरव्यू 15 से 29 जून तक होगा. इसका फाइनल रिजल्ट 30 जून को जारी होगा.

बीपीएससी के नए परीक्षा कैलेंडर में एसडीएओ एवं समकक्ष/एडी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/प्लांट प्रोटेक्शन/बीएओ भर्ती का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है. पहले इस पर पर 981 वैकेंसी थी. जिसे बढ़ाकर 1051 कर दिया था. इस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा 1 से 7 मार्च तक होगी. इसका रिजल्ट 10 अप्रैल को और इंटरव्यू मई में होगा. फाइनल रिजल्ट जून में आएगा.

<br/>
BPSC exam calendar 2024, bpsc exam calendar revised, bihar tre 2024, bpsc head master bharti 2024, bihar pcs schedule, bihar govt job exams, bihar jobs news, bpsc exam dates, bpsc drug inspector interview dates, bpsc result dates ” width=”988″ height=”435″ /></p>

<p><strong>24 अगस्त को होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा</strong></p>

<siteadm slotId=

बीपीएससी के नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) हर साल 24 अगस्त को होगी. इसका रिजल्ट परीक्षा से एक महीने बाद 24 सितंबर को आएगा. वहीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा हर साल 30 सितंबर को होगी. इसका तिजल्ट तीन नवंबर को आएगा. मुख्य परीक्षा 3 से 7 जनवरी और रिजल्ट 31 को आएगा. इंरव्यू 17 से 28 अगस्त तक होगा. फाइनल रिजल्ट 31 अगस्त को जारी होगा.

ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा

बीपीएससी के नए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए इंटरव्यू फरवरी-मार्च में होगा. इसका फाइनल रिजल्ट 31 मार्च को जारी होगा. वहीं, असिस्टेंट कल्चर, रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर, सहायक निदेशक के 12 पदों के लिए इंटरव्यू 15 मार्च को होगा. इसका रिजल्ट 31 मार्च को आएगा. सहायक अनुमंडल फायर ऑफिसर के 21 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू 15 मार्च को होगा. रिजल्ट 31 मार्च को आएगा.

ये भी पढ़ें 

JPSC PSC 2023 : 42 साल उम्र के लोग बन सकेंगे SDM, आयु सीमा में मिली 7 साल की छूट, पीसीएस का नोटिफिकेशन जारी

Career Options After 12th: 12वीं के बाद क्या करें? अब न हों परेशान, ये कोर्स कुछ ही सालों में बना देंगे मालामाल

Tags: Bihar News, BPSC exam, Exam dates

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *