BPSC आयोग से लड़ाई लड़ 41 शिक्षकों ने पाई नौकरी, आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

सच्चिदानंद/पटना : बीपीएससी द्वारा सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसको लेकर गांधी मैदान में तैयारियां पूरी हो गई है. नियुक्ति पत्र वितरण का मुख्य कार्यक्रम राजधानी पटना के गांधी मैदान में होगा. जहां 16 जिलों के 26925 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. बाकी अभ्यर्थियों को उनके जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण का समारोह आयोजित होगा. उधर बीपीएससी ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के एक दिन पहले करीब 41 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है. यह ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने रिजल्ट पर आपत्ति दर्ज करवाई थी.

इस क्लास में पढ़ाएंगे यह 41 शिक्षक
विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रकाशित परीक्षाफल के लिए प्राप्त आपत्ति आवेदन के बाद निस्तारण के पश्चात कटऑफ से अधिक अंक पाए जाने के कारण आयोग ने अतिरिक्त 41 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति के दो दिन पहले…8 बैंगनों या 8 बादाम का दान बदलेगा कुंवारों का भाग्य, मिलेगी अप्सरा जैसी पत्नी

इसमें माध्यमिक विद्यालय के उर्दू में 06, सोशल साइंस में 09, विज्ञान में 03, संस्कृत में 01, हिंदी में 02 मिलाकर कुल 21 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के म्यूजिक में 01, इतिहास में 01, इंग्लिश में 01, कंप्यूटर साइंस में 01 और केमिस्ट्री में 02 मिलाकर कुल 06 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है. इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय के जनरल में 11, उर्दू में 02 और बांग्ला में 01 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है.

गांधी मैदान में इन जिलों के अभ्यर्थीयों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
गांधी मैदान में पटना जिला के 2500, भोजपुर व बेगूसराय के 2000-2000, मुजफ्फरपुर के 3000, सारण के 3500, पूर्वी चंपारण व दरभंगा के 1500-1500, लखीसराय के 775, शेखपुरा के 500, नालंदा और औरंगाबाद के 1800-1800, वैशाली, समस्तीपुर, जहानाबाद 600, अरवल के 450 तथा बक्सर के 1000 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा.

Tags: Bihar News, BPSC, Education, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *