Bollywood Legends: डिंपल के कारण राजेश खन्ना से हुई ऋषि कपूर की दुश्मनी, लिया खतरनाक बदला

Rishi Kapoor: बॉलीवुड में सितारों के बीच प्रतिद्वंद्विता कोई नई बात नहीं है. लेकिन बार बात दुश्मनी के स्तर तक भी पहुंचती रही है. खास तौर पर जब मामला पर्सनल हो जाएग. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और राजेश खन्ना के बीच चीजें कुछ इसी तरह पर्नसल थी और प्रतिद्वंद्विता दुश्मनी के स्तर तक थी. खास तौर पर ऋषि कपूर एक खास वजह से राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से बुरी तरह नाराज थे. खुद ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला में यह स्वीकार किया है. ऋषि कपूर ने अपनी पुस्तक में माना कि वह राजेश खन्ना को नापसंद करते थे. इसका बदला भी उन्होंने राजेश खन्ना से लिया. ऐसा बदला कि राजेश खन्ना का दिल टूट गया.

सबको मिलाया साथ

राजेश खन्ना निर्माता-निर्देशक-एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) को बहुत मानते थे और उनके साथ काम करने के लिए बेताब थे. राज कपूर भी राजेश खन्ना को पसंद करते थे और इसलिए उन्होंने इस स्टार को अपनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में कास्ट करना चाहता था. परंतु ऋषि कपूर ने पिता को उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट नहीं करने दिया. जब राज कपूर ने सत्यम शिवम सुंदरम पर काम करना शुरू किया, तो उन्होंने राजेश खन्ना को सबसे पहले इस फिल्म की पेशकश की. लेकिन ऋषि कपूर ने इस बात का विरोध किया और बाकी परिवार के लोगों को भी इस मामले में अपने साथ मिला लिया. सबने मिलकर तब राज कपूर पर दबाव बनाया कि सत्यम शिवम सुंदरम में राजेश खन्ना को नहीं बल्कि शशि कपूर को लिया जाना चाहिए. अंत में यह भूमिका शशि कपूर (Shashi Kapoor) को मिली.

किस्सा अंगूठी का
किताब में ऋषि कपूर ने बताया है कि वह राजेश खन्ना को इतना नापसंद क्यों करते थे. उन्होंने लिखा कि उन्होंने मेरी अंगूठी छीन ली, मेरी हीरोइन छीन ली, उससे शादी कर ली, तो जाहिर तौर पर मेरे लिए उन्हें नापसंद करने के पर्याप्त कारण थे. असल में बॉबी की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर अपनी हीरोइन डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) को पसंद करने लगे थे. तब उन्होंने एक अंगूठी डिंपल को दी और डिंपल ने उसे पहनना शुरू कर दिया. बाद में डिंपल राजेश खन्ना से जुड़ीं. राजेश खन्ना ने डिंपल को ऋषि कपूर की अंगूठी पहनना पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे समुद्र में फेंक दिया. यह बात ऋषि कपूर को पता चली तो वह बहुत गुस्सा हुए. इसके बाद की बातें तो सब जानते हैं कि कैसे राजेश खन्ना और डिंपल के बीच रोमांस हुआ और उन्होंने शादी की. डिंपल के गम से उबरने में ऋषि कपूर को लंबा समय लगा.

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *