Bollywood Actors: 2-4 नहीं, बैक-टू-बैक 25 फिल्में हुईं डब्बा गोल, फिर भी HIT कहलाया कपूर खानदान का ये स्टार!

Shammi Kapoor Flop Movies: हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने अनगिनत हिट फिल्में दीं लेकिन जैसे ही एक फिल्म भी फ्लॉप हुई वैसे ही उन्हें इंडस्ट्री से किनारा कर दिया गया. पर आज हम जिस स्टार की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने अपने करियर में 1-2 नहीं बल्कि बैक टू बैक 25 डब्बा गोल फिल्में दी थीं, फिर भी वह सुपरस्टार कहलाए. एक साथ 25 फ्लॉप फिल्में देने वाला यह सुपरस्टार कपूर खानदान का लाडला है. जी हां…हम बात करे रहे हैं शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) की, जिन्होंने अपनी फिल्मों से स्टारडम का वो आसमान छूआ, जिसके बाद उनकी फ्लॉप्स से भी किसी को फर्क नहीं पड़ा. 

कपूर खानदान के लाडले को खूब मिला स्टारडम!

कपूर खानदान का बॉलीवुड में हमेशा ही दबदबा रहा है. पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के सबसे छोटे बेटे और राज कपूर (Raj Kapoor) और शशि कपूर के छोटे भाई शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Films) की रगों में भी खून के साथ एक्टिंग दौड़ती थी. शम्मी कपूर जैसे-जैसे बड़े होने लगे उन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया औऱ फिर साल 1953 में जीवन ज्योति से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के बाद शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Movies) ने लगातार कई हिट फिल्में दीं और स्टारडम का मुकाम पाया. 

fallback

लगातार डब्बा गोल फिल्मों के बाद भी रहे सुपरस्टार!

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Flop Movies) के करियर में कई हिट फिल्मों के बाद वो दौर आया, जहां उनकी एक या दो नहीं बल्कि 25 फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बैक टू बैक डब्बा गोल फिल्में देने के बाद भी लोगों के सिर से शम्मी कपूर का क्रेज नहीं उतरा, यही कारण रहा है कि उन्हें कभी लोगों ने नापसंद नहीं किया और ना ही उन्हें फ्लॉप स्टार का तमगा नहीं मिला और वह एवरग्रीन सुपरस्टार बने रहे. 

fallback

शम्मी कपूर की फिल्में 

शम्मी कपूर (Shammi Kapoor First Movie) ने 1953 में बॉलीवुड डेब्यू के बाद अनगिनत फिल्मों में काम किया, जिसमें उजाला, दिल देके देखो, चाइना टाउन, एन इवनिंग इन पेरिस, प्रेम ग्रंथ, अंदाज, ब्रह्मचारी, परवरिश, तीसरी मंजिल, जंगली, कश्मीर की कली जैसी कई हिट फिल्में दी. शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Last Film) आखिरी बार अपने पोते रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म रॉकस्टार में नजर आए थे, जो साल 2011 में रिलीज हुई थी. साल 2011 में ही शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Death) दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *