Bollywood Actor John Abraham ने 75 करोड़ रुपये में बंगला खरीदा

John Abraham

प्रतिरूप फोटो

ANI

अब्राहम और उनकी कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने ‘पीटीआई-भाषा’ के कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया। खार क्षेत्र में स्थित बंगला 13,138 वर्ग फुट में फैला हुआ है और लगभग 75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

फिल्म अभिनेता और निर्माता जॉन अब्राहम ने महानगर के खार इलाके में करीब 75 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
खेल प्रेमी होने के साथ ही अब्राहम (51) ने कई रियल्टी परियोजनाओं और कंपनियों में भी निवेश कर रखा है। वह अभी बांद्रा पश्चिम में शर्ली राजन रोड पर हितेन अपार्टमेंट में रहते हैं।

अब्राहम और उनकी कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने ‘पीटीआई-भाषा’ के कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया।
खार क्षेत्र में स्थित बंगला 13,138 वर्ग फुट में फैला हुआ है और लगभग 75 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

यह संपत्ति 81 वर्षीय प्रवीण नाथलाल शाह की थी, जो अब अमेरिका में पेंसिल्वेनिया के निवासी हैं।
‘ब्रोकर’ के अनुसार, अब्राहम ने 27 दिसंबर को विक्रेता को 70.83 करोड़ रुपये और स्टांप शुल्क के रूप में नगर निगम (बीएमसी) को 4.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
इंडेक्सटैप डॉट कॉम के अनुसार, अब्राहम ने शाह परिवार के 10 सदस्यों के साथ समझौते को पंजीकृत किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *