Board Exams 2023: सिर्फ 10 दिनों में भी कर सकते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी, मेरिट लिस्ट में आएगा नाम

नई दिल्ली (Board Exams 2023, CBSE Board Exam 2023). 01 फरवरी 2023 से बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है. बिहार बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू होगी. वहीं, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से और यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2023) 16 फरवरी 2023 से शुरू होगी.

अगर आपने पूरे साल अच्छी तरह से पढ़ाई नहीं की है तो आखिरी समय पर सब कुछ याद करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है (Board Exam Preparation Tips). लेकिन अगर आपने पूरे सेशन स्कूल अटेंड किया था और एकाग्र होकर पढ़ाई की है तो रिवीजन का सही शेड्यूल बनाकर 10 दिनों की फाइनल तैयारी में मेरिट लिस्ट में जगह बना सकते हैं.

आपके शहर से (पटना)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

1- पढ़ाई का अपना शेड्यूल फिक्स करें. आखिरी के इन दिनों में नए टॉपिक पर फोकस करने के बजाय पहले पढ़े हुए टॉपिक्स पर अच्छी तरह से फोकस करें.
2- जो विषय या चैप्टर आपको ज्यादा कठिन लगते हैं, उन्हें ठीक से रिवाइज करें. लेकिन इस दौरान आसान विषयों को पूरी तरह से नजरअंदाज भी न करें.
3- अगर आपको लिखने में आलस आता है तो बोर्ड परीक्षा 2023 का रिवीजन लिखकर करें. इससे आपको लिखने की प्रैक्टिस हो जाएगी और एग्जाम वाले दिन परेशानी नहीं होगी.
4- हर बोर्ड की वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी करने के लिए सैंपल पेपर/मॉडल पेपर अपलोड किए गए हैं. आखिरी के दिनों में उन्हीं से प्रैक्टिस करें.
5- मॉडल पेपर या पिछले कुछ सालों के पेपर से प्रैक्टिस करके आप एग्जाम पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का टाइप बेहतर तरीके से समझ सकते हैं.
6- बोर्ड परीक्षा खत्म होने तक पढ़ाई में किसी तरह की लापरवाही न करें. अगर आपका सिलेबस छूट रहा है तो पढ़ाई के घंटे बढ़ा दें. परीक्षा खत्म होने के बाद आराम करने के लिए खूब समय मिलेगा.
7- स्टडी रूटीन बनाने का यह मतलब नहीं है कि आप फिजिकल एक्टिविटी बंद कर दें. हल्का-फुल्का व्यायाम, मेडिटेशन या वॉक करने से माइंड फ्रेश रहेगा.
8- इस दौरान अपनी डाइट का भी ख्याल रखें. ज्यादा तला-भुना खाने से तबियत बिगड़ने का खतरा रहता है. पढ़ाई का शेड्यूल ऐसा बनाएं कि हर 45 मिनट पर 5-10 मिनट का ब्रेक मिल जाए.
9- सभी फॉर्मूले, महत्वपूर्ण तिथियां व जरूरी नाम आदि डिटेल्स लिखकर याद करें.
10- कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लें. इस बात का स्ट्रेस भी न लें कि आपके दोस्तों या अन्य संबंधियों ने क्या और कैसे तैयारी की है. सिर्फ अपनी पढ़ाई पर फोकस करें.

ये भी पढ़ें:
फरवरी में होंगी CBSE समेत इन 10 राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं, नोट करें शेड्यूल
आईएएस टीना डाबी की सैलरी कितनी है? घर, कुक के साथ मिली हैं ये सुविधाएं

Tags: Board Exams 2023, Cbse board, UP Board Exam

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *