Board Exam Tips: बोर्ड परीक्षा में चाहिए 90 % मार्क्स? इन टिप्स का रखें ध्यान

आशीष त्यागी/ बागपत. सीबीएसई (CBSE) की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होगी. छात्रों के पास तैयारी के लिए अब 2 महीने से भी कम समय बचा है. सभी छात्र अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं . कुछ बच्चे पेपर की डेट नजदीक आते ही तनाव महसूस करने लगते हैं और परीक्षा के परिणाम को लेकर चिंता करने लगते है.

ऐसे में छात्रों के लिए सबसे जरूरी है कि वे इस समय पूरी तरह से परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दें. हालांकि, परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ छात्रों के लिए मानसिक तैयारी भी जरूरी है. इसलिए हमने छात्रों के लिए नीचे कुछ अहम टिप्स साझा किए हैं, जिन्हें फॉलो कर वे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे और साथ ही परीक्षा में करीब 90 प्रतिशत से अधिक अंक भी हासिल कर पाएंगे. वीपी देव कृष्णा पब्लिक स्कूल के शिक्षक प्रोफेसर राठी ने इसी बात को लेकर बच्चों को अपनी राय दी है.

सोशल मीडिया से दूर रहें छात्र
प्रोफेसर वीपी राठी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सोशल मीडिया से एग्जाम तक दूरी बना लें, जिससे उनका पूरा फोकस सिर्फ अपनी पढ़ाई पर रह सके. वहीं उन्होंने कहा कि इन दिनों बच्चों को अपने खान-पान का बहुत अधिक ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रह सके. जिस बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वह पढ़ाई भी अच्छे से कर सकता है.

10 सालों का पेपर करें रिवाइस
प्रोफेसर वीपी राठी ने बताया कि हर चैप्टर के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नोट्स तैयार करें. पिछले 10 वर्षों में बोर्ड परीक्षा में आए सभी पेपर की रिवाइस करते रहें और उसे 2 घंटा 30 मिनट में सॉल्व करें. जिससे एग्जाम में पहुंचने पर उनके पास 30 मिनट का अतिरिक्त समय बच सके और जो भी कमियां पेपर करने में रह गई है वह पूरी की जा सके. इस तरह से अगर बच्चे अपने पेपर की तैयारी करेंगे तो वह निश्चित ही शत प्रतिशत अंक लेंगे. किसी सवाल पर अटक रहे हों तो एक्सपर्ट, टीचर या सीनियर से बात करें.

फॉर्मूला रखें याद, करें निरंतर अभ्यास
मैथ के प्रोफेसर वीपी राठी ने बताया कि मैथ की तैयारी को लेकर भी बच्चों को स्ट्रेस से दूर रहना चाहिए और मैथ के फार्मूला को रिवाइज कर उन पर अपनी पकड़ बनानी चाहिए. मैथ में जिस भी बच्चे की फार्मूला पर अधिक पकड़ होती है, उनके अंक शत प्रतिशत आने की पूरी संभावना रहती है. बच्चों को लगातार रिवाइस करते रहना चाहिए और अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए तैयारी में जुट जाना चाहिए.

Tags: 12th Board exam, Baghpat news, Bihar board exam, Education, Uttar Pradesh News Hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *