Board Exam Tips: ऐसे करें साइंस की तैयारी…बोर्ड एग्जाम का डर हो जाएगा खत्म! एक्सपर्ट से जानें टिप्स

अभिषेक माथुर/हापुड़. बोर्ड एग्जाम की डेट शीट सामने आ गई है. ऐसे में छात्र भी बोर्ड पेपर देने के लिए तैयारियों में जुट गये हैं. स्कूलों में सिलेबस पूरा कर लिया गया है. ऐसे में अब छात्रों के पास रिवीजन करने के लिए पर्याप्त समय है. बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों को अगर टॉपर बनना है तो उन्हें अपने समय का सही इस्तेमाल करना होगा. पूरे समय जो छात्रों ने अपनी किताबों के साथ, अपने सहयोगियों के साथ और अपने शिक्षकों के साथ मेहनत की है, अब उसकी तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करनी होगी. साइंस के पेपर में टॉपर बनने के लिए 21 चैप्टर में से इंपोर्टेंट प्वाइंट तैयार कर लीजिए तो नंबर अच्छे आने से कोई नहीं रोक सकता है.

हापुड़ के एलएन पब्लिक स्कूल के साइंस टीचर राजीव द्विवेदी ने छात्रों को टिप्स दिये हैं. साइंस टीचर ने कहा कि बोर्ड के एग्जाम आ रहे हैं और एग्जाम शब्द अपने आप में डरावना शब्द लगता है. ऐसे में बच्चों को चाहिए कि वह अपने मन से सबसे पहले इस डर को हटाएं.

विद्यार्थियों ने जो पूरे वर्ष मेहनत की है, पूरे वर्ष तपस्या की है अपनी किताबों के साथ, अपने सहयोगियों के साथ और अपने शिक्षकों के साथ, उसका सदुपयोग करते हुए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करें. सिलेबस के 21 चैप्टर में क्या-क्या प्वाइंट इंपोर्टंट हैं और क्या-क्या प्वाइंट इंपोर्टेंट नहीं है. कौन सा डायग्राम करके जाना है और कौन सा डायग्राम विगत 10 वर्षों में बोर्ड एग्जाम के दौरान पूछे गये हैं. इसको तैयार कर लें.

मोबाइल फोन-सोशल मीडिया से दूरी बनाएं
टीचर ने बताया कि डायग्राम के लिए सैंपल पेपर आजकल उपलब्ध हैं. उनके माध्यम से अपनी तैयारी कर लें. उन्होंने विद्यार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि साइंस का पेपर करने के लिए ऐसा नहीं है कि एक दिन में तैयारी हो जाएगी. इसके लिए उन्हें कठिन नियमों का पालन करना पड़ेगा. प्रतिदिन उन्हें अपने टॉपिक्स को तैयार करना पड़ेगा. विद्यार्थियों को अपने मन से परीक्षा का डर हटाना है. उन्होंने कहा कि बोर्ड एग्जाम के दिनों में सोशल मीडिया और मोबाइल से जितना दूर हो सके, उतना दूर रहना है.

इन बातों का रखें ध्यान
हर दिन के लिए पढ़ाई की योजना बनाएं.
डायग्राम को भी बनाने का अभ्यास करें.
सभी फार्मूले को एक छोटे नोटबुक पर लिख लें ताकि समय-समय पर दोहरा सकें.
सभी महत्वपूर्ण केमिकल रिएक्शन को कागज पर लिखकर टेबल पर रख लें, ताकि बार-बार दोहरा सकें.

Tags: Board exams, Education, Hapur News, Local18, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *