Board Exam 2024: गणित में लाना चाहते हैं 100/100 नंबर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठने वाले छात्र बेहतर अंक स्कोर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गणित विषय के शिक्षक मुकेश कुमार ने परीक्षार्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं, जिससे उन्हें अधिक प्रश्न हल करने और बेहतर अंक स्कोर करने में सहायता होगी.

झुमरी तिलैया के श्री अग्रसेन भवन गली में संचालित लुकास क्लासेज के शिक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में उनकी संस्थान की छात्रा ने जैक बोर्ड इंटरमीडिएट गणित विषय में 99 अंक प्राप्त किया था. परीक्षा में सिलेबस के भीतर से ही प्रश्न पूछे जाते हैं. कोई भी प्रश्न सिलेबस से बाहर नहीं होता है. परीक्षा में बेहतर अंक स्कोर करने के लिए अब अंत के कुछ दिनों में बच्चों को जैक बोर्ड के द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्रों के सेट को अच्छी तरह से हल करना चाहिए. इसके अलावा बाजार में उपलब्ध गेस पेपर को भी अच्छी तरह से हल करना चाहिए. इससे खासकर 30 अंकों के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पर अच्छी पकड़ बनेगी और इसमें सर्वाधिक अंक स्कोर कर सकेंगे.

इन टॉपिक से अक्सर पूछे जाते हैं प्रश्न
उन्होंने बताया कि 2, 3 और 5 अंक के पूछे जाने वाले सब्जेक्टिव क्वेश्चन एनसीईआरटी पर ही आधारित रहते हैं. 5 अंकों के प्रश्न के लिए मैट्रिक्स में सिस्टम ऑफ लीनियर इक्वेशन, इंटीग्रेशन में एप्लीकेशन ऑफ इंटीग्रेशन, को-ऑर्डिनेट ज्योमेट्री, प्रोबेबिलिटी से अक्सर प्रश्न पूछे जाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करने से परीक्षार्थियों का बेहतर टाइम मैनेजमेंट तैयार होता है. बेहतर टाइम मैनेजमेंट नहीं होने की वजह से बच्चों को प्रश्नों के जवाब आने के बावजूद निर्धारित समय में वह इसका जवाब नहीं दे पाते और उनके प्रश्न छूट जाते हैं.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *