Board Exam: इंग्लिश की तैयारी के लिए फॉलों करें एक्सपर्ट के बताए टिप्स

शिवकुमार जोगी/ गुना. मध्य प्रदेश में इस वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से 10th और 12th की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होनी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा टाइम टेबल और परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी दी जा रही है. वहीं बच्चों में परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने को लेकर भी डर बना रहता है. अब सिर्फ छात्रों के पास 15 दिन ही शेष है.

इतने कम समय में बच्चे सभी विषयों की तैयारी कैसे करें इसको लेकर भी एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं. जो भी छात्र 10th और 12th की परीक्षा देने जा रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत जरुरी और लाभदायक साबित हो सकती है. यदि आपके परिवार में भी कोई सदस्य बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहा है. उसके लिए इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट में यह प्लान ज्यादा से ज्यादा नंबर दिला सकता है.

इंग्लिश टीचर अनीता शहरमा बताती हैं कि इंग्लिश ऐसा विषय है जिसको लेकर छात्र काफी भयभीत रहते हैं. कमजोर छात्र यही सोचता है कि कम से कम हमारे इस विषय में इतने मार्क्स आ जाएं कि हम पास हो जाएं. इस विषय में सबसे ज्यादा छात्र गलती स्पेलिंग मिस्टेक में करते हैं. अधिकांश छात्र को रटने की आदत रहती है तो आप यह गलती बिल्कुल भी ना करें.आप इंग्लिश के हर सेंटेंस के अर्थ को पहले समझें, अपने आप सही स्पेलिंग लिख कर इंग्लिश की इस समस्या को हल कर सकेंगे. वो बताती हैं कि यह ऐसा विषय है जिसमें ज्यादा अभ्यास की जरूरत होती है. एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा नहीं है कि आप दिन भर पढ़ने के लिए लगे रहे. पढ़ाई के लिए आपको सुबह शाम कुछ घंटे देने होते हैं, ताकि आपके टॉपिक का बेस मजबूत हो सके.

इंग्लिश एक्सपर्ट ने दी जानकारी
जब लोकल 18 की टीम ने टीचर अनीता शर्मा से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि छात्र लगन से अगर निरन्तर पढ़ाई करता है तो 100% प्रतिशत वह सफल होता है. साथ ही छात्रों के हाथ में ही होता है तैयारी करना. जब हम मेहनत परिश्रम करेंगे उसके परिणाम बहुत अच्छे मिलेंगे.

Tags: 10th exam, 12th Board exam, Guna News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *