Board Exam: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल होने के लिए भरना होगा ये फॉर्म

नई दिल्ली. BSEB Bihar Board Class 10 Exams 2024 Forms Out: बिहार में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट है. दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म जारी कर दिए हैं. सालाना बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए ये आवेदन फॉर्म भरना अनिवार्य है. ऐसे में 10वीं कक्षा के स्टूडेंट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि आवेदन फॉर्म भरने के लिए अपनी स्कूल के प्रिंसिपल की मदद भी लेनी होगी. स्टूडेंट्स को स्कूल के प्रिंसिपल से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करवाकर प्राप्त करना होगा. इसके बाद स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म भर सकेंगे. स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सेशन 2023-24 के लिए फॉर्म में दो सेक्शन ए और बी हैं. इसलिए दोनों सेक्शन को ध्यान से भरें. सीरियल नंबर 1 से 15 तक के सभी डिटेल रजिस्ट्रेशन कार्ड पर आधारित होंगे. इनके साथ कोई छोड़-छाड़ न करें. वहीं 16 से 35 तक के डिटेल स्टूडेंट्स को भरने होंगे.

17 सितंबर है लास्ट डेट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 4 सितंबर को फॉर्म रिलीज किया गया है. वहीं फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि लास्ट डेट का इंतजार ना करें.

ये भी पढ़ें-
JKPSC exam calendar: जेकेपीएससी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी, जानें किस डेट में होगा कौन सा एग्जाम 
UGC Education News: डिग्री और सर्टिफिकेट में अब नहीं छपेगा आधार नंबर, यूजीसी ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह

हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक हेल्पलाइन नंबर 0612 – 2232074 जारी किया है. स्टूडेंट्स को अगर फॉर्म भरने में किसी प्रकार की असुविधा होती है तो इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Bihar board, Board exam news, Bseb

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *